हर वक्त हर क्षण बस उसी का दीदार होता है। आईने में खुद की जगह वो शख्स दिखने लगता है। इसी पहली नजर वाले प्यार के ऊपर कवियों का कहना है। उनके जो विचार है, आज वो हम इस पोस्ट के जरिए आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
Something Attractive Thoughts
“कुछ ही दिनों में उनकी हमसे बात हो गए,
जैसे जैसे बात हुई आदत सी हो गई,
कुछ ही बीते पल ,
उतने में उन्हें हमसे ,
लगता है मोहब्बत सी प्यारी याद हो गई!!”
New Highest Happy SMS In Hindi
“आपके साथ हर लम्हा रहना अच्छा सा लगता है,
हर पल दीदार आपका सुकून सा देता है,
क्या करूं मैं यार,
हर दिन की शुरुआत आपके साथ करना प्यारा सा लगता है!!”
“जब से मिला है हाथ तुम्हारा,
मेरे हाथ के हाथ में,
लकीरे भी बदल गई है,
तकदीर के साथ में!!”
“मेरा प्यार, मेरी मोहब्बत,
मेरा इश्क़,मेरी जन्नत,
सब तुम ही हो,
अब कैसे कहूं मैं,
मेरे यार ,
मेरी जान मेरी ज़िंदगी ,
तुम ही हो!!”
New Highest Quality Shayri
” जैसा चाहा उससे भी प्यारा यार मिला,
अब कुछ और नहीं ख्वाहिश मेरी,
तेरा इतना प्यारा जो साथ मिला!!”
मेरी धरती और आकाश हो
” मैं कैसे बया करूं,
क्या हो आप मेरे लिए,
मेरे जीने की वजह,
मेरी धरती और आकाश हो!!”
ये जान भी कुर्बान है तेरे पे
“तेरा हर दर्द मेरा,
मेरा हर सुख तेरा,
कभी खत्म ना मुस्कान ये तेरे चेहरे से,
तुम मांग लो अगर मुझसे तो,
ये जान भी कुर्बान है तेरे पे!!”
मेरी पसंद की पसंद को मैं पसंद हूँ
” तेरे चेहरे पर मुस्कुराहट प्यारी सी लगती है,
देखकर तुम्हे जन्नत की अप्सरा भी फीकी पड़ जाती है,
मेरी पसंद की पसंद को मैं पसंद हूँ,
ये किस्मत से ही मिलती है!!”
“उनकी हर अदा में एक जादू सा है,
एक बार जो वो मुस्कुरा दे,
घायल परिंदा भी जिन्दा सा लगता है,
उनकी मुस्कान के आगे फीकी है,
दुनिया की सारी झूठी मुस्काने,
उनकी वो नादाँ शरारतों से,
प्यार भी सच्चा सा लगता है!!”
Research Outstanding Thoughts
“हो शुरुआत सुबह की,
तो दीदार आपका होना चाहिए,
सोने से पहले एक बार तो,
गले से लगना ही चाहिए!!”
” मेरे हर दर्द की दवा हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का इलाज हो तुम,
कैसे बताऊ तुम्हे यार,
मेरे जीने का सहारा हो तुम!!”
” हो सके तो देना साथ मेरा तुम,
पड़ जाऊं कभी मुश्किल में,
तो घबराना मत तुम,
तेरे लिए हमेशा रहूंगा,
बनकर तलवार की धार मैं!!”
Privacy Ultimate Quotes In Hindi
“जब से मिला हूँ तुमसे,
खोया खोया सा रहता हूँ,
किसी और में तुमको देखकर,
पागल पन में सोया रहता हूँ,
कुछ इस कदर तेरा जादू छाया है,
धुप में भी जैसे लगती छाया है!!”