उड़ गयी मैना
एक तोता की उड़ गयी मैना,
कैसे जी, कैसे जी,
सुनो घोर से ये घटना,
ऐसे जी, ऐसे जी,
एक दिन तोता ने सोचा,
देख के आते है पिक्चर,
बिना टिकट के छुपते छुपते,
पहुंचे दोनों सिनेमा के अंदर,
अंदर मिल गया तोता दूजा,
मैना हो गयी उसके साथ फुर,
रह गया बेचारा तोता अकेला,
ऐसे उड़ गयी एक तोता की मैना!!
नेता-नेता में हुए लड़ाई
नेता-नेता में हुए लड़ाई,
बोल पड़े दोनों एक दूसरे को बढ़ई ,
बोलते-बोलते कुछ यूँ बढ़ी लड़ाई,
एक ने कहा तुम हो गधे ,
दूसरे ने कहा तुम गधे के बच्चे,
अब आप ही बताओ यारों,
ऐसे कौनसे नेता है जो,
संभालेंगे देश, जो खुद ही है गधे!!
मैं कहूं जरा तुम सुनना
मैंने देखा एक सपना, मैं कहूं जरा तुम सुनना,
सपने में थी एक बुढ़िया, दिखती थी भोली-भाली सी,
उस बुढ़िया के गजब के खेल, बंद पड़े थे डब्बे जेल,
आगे बताऊ क्या हुआ यार, खुल गए वो डब्बे जेल,
आया फिर एक बड़ा तूफान, बुढ़िया नाचने लगी,
गिर पड़ी धड़ाम, फिर वह बोली,
हाय राम, हाय राम, निकल गई जान,
बैठी निकाले जीभ, खोल के अपने घर के ताले,
सच में हुआ उसका रूप विकराल,
बहुत बड़ा सा हुआ बवाल,
डर गया मैं, टूट गया सपना,
मैं कहूं जरा तुम सुनना!!
कद में छोटे मगर दिल से बड़े
जिन लोगो के घर कच्चे होते है,
कद में छोटे मगर दिल से बड़े रहते है,
जो भी दौलत थी बच्चों ने लूट ली,
ग़रीबों की तो दौलत उनके माता-पिता ही होते है,
मैंने वक्त में बदलते लोगो को देखा है,
जो मीठे दिखते है, अंदर से सड़े रहते है,
जिन लोगो के घर कच्चे होते है,
कद में छोटे मगर दिल से बड़े रहते है!!
हमको बहुत सताते है
सर्दी के दिन आते है,
हमको बहुत सताते है,
कौन ठण्ड में नहाए ,
ठिठुर ठिठुर कपकपाते है हम,
घर में भी ठण्ड, बाहर भी ठण्ड,
कहाँ खेलने जाए हम,
पिने का पानी भी ठंडा,
हवा को नहीं आती शर्म,
कही भी चैन न पाते है,
मन ही मन कपकपाते है,
सर्दी के दिन आते है,
हमको बहुत सताते है!!
Quotes about Funny
ऐसी ही और खूबसूरत तथा Quotes about Funny से भरी कविताएं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!! यहां आपको बहुत ही लोकप्रिय और बेहतरीन कविताएं पढ़ने को मिलेंगी