फिर कुछ समय बाद बारिश रूकी तब उस आदमी ने मटके में से कपड़े निकलकर पहन लिए और अपने ससुराल जाने लगा।तो उसे आगे बहुत सारे गधे मिले। तो उसने सोचा यह गधे तो मेरे खेत में जाकर मेरे अनाज खा गए तो उसने उन गधों को कुएं के पास एक खड्डे में डाल दिया। फिर वो अपने ससुराल चला गया।
वहा उसका काफी सम्मान हुआ क्योंकि वो अपने सास ससुर का इकलौता जवाई था इसलिए उसकी सभी ने काफी खातिरदारी की। फिर उसकी सास ने उसकी पत्नी से कहा कि बेटा मैं बार जा रही हूं , इसलिए तू खाना बना लेना। यह बोलकर उसकी सास बाहर चली गई।
True Love Stories
यह बात उसके जवाई ने सुन ली तो वो सोचने लगा की यहां तो सिर्फ खाना बन रहा है तो मेरे लिए क्या मिठाई बनायेगे?। कुछ देर बाद उसकी सास वापिस आती हैं फिर वह अपनी बेटी से कहती है कि बेटा: मेरे जवाई राजा को खाना परोस।
फिर जब जवाई राजा खाना खाने लगे तब वह अपनी सास से बोले कि सासु मां यह पूरा खाना तो आपने मुझे परोस दिया तो आप दोनो मां बेटी क्या खाना खाओगे? तब उसकी सासु मां बोली: सवा सेर की रोटी बनाई है हम दोनो मिलकर उसे खा लेंगे।
फिर सासु मां ने अपने जवाई राजा के लिए बिस्तर लगा दिया ओर जवाई जी फिर सो गए। सुबह हुई तब एक कुम्हार ने कहा कि मेरे गधे कहा है आज कहीं दिख नही रहे हैं। यह बात जवाई राजा ने सुन ली। फिर उसने कहा कि में जानता हूं आपके गधे कहा है।
Love Stories In Hindi
फिर उसने कहा कि एक कुआं है उसके पास के खड्डे में पड़े हैं। फिर यह सुनकर कुम्हार वहा गया और उसे अपने गधे मिल गए । सभी ने उस जवाई राजा की बहुत तारीफ की।
तो उसी दिन वहा के राजा की बेटी का हीरे का हार चोरी हो जाता हैं। तब वह कुम्हार बोला कि मेरे भी गधे यहां के जवाई राजा ने बता दिए थे तो आपके भी हार के बारे में वो बता देंगे। इसलिए राजा ने अपने सिपाहियों से कहा कि जवाई राजा को दरबार में बुलाया जाए। फिर वह सिपाहियों उस जवाई राजा को दरबार में लाते हैं।
राजा जी ने उस जवाई राजा से कहा कि मेरी पुत्री का हीरे का हार खो गया है, अगर आप बता दे कि वो हार कहा हैं तो में आपको आप जो बोलोगे दे दूंगा।
Kids Unique Stories In Hindi
यह सुनकर बेचारा जवाई राजा डर गए, क्योंकि वह गधे तो उसी ने कुएं के पास खड्डे में डाले थे इसलिए उसे पता था। लेकिन अब वो उलझन में पड़ गया वो सोचने लगा की अगर मैने कल राजाजी को हार के बारे में नहीं बताया तो वह मुझे मार डालेंगे। फिर रात हुई पर उसे चिंता के मारे नींद नहीं आ रही थी
इसलिए वह भगवान से प्रार्थना करने लगा ओर सोने कि कोशिश करने लगा । पर उसे नींद नहीं आ रही थी तो वह कहने लगा कि निंद्रा आना है तो जल्दी आ सुबह तो राजाजी मार डालेंगे।
वह ये कहते कहते भगवान से प्रार्थना कर रहा था तभी वहा पड़ोस में रहने वाली एक औरत ने यह सुन लिया और वह डर गई क्योंकि राजाजी के पुत्री के हीरे का हार उसी ने चोरी किया था इसलिए वह जल्दी जल्दी जवाई राजा के पास गई और बोली कि हार तो मेरे पास ही है तब जवाई राजा बोले कि यह हार वापिस लौटा दो नही तो मैं राजा जी को बता दूंगा आपके बारे में।
तब वह औरत हीरे का हार जवाई राजा को देने लगी तब जवाई राजा ने कहा कि मुझे नहीं चाहिए ये हीरे का हार आप इसे वहा के एक कमरे में बिस्तर के नीचे रख देना। फिर वह जवाई राजा चैन की नींद सो गया।
Cunning Magic Man Story
सुबह हुई राजाजी ने जवाई राजा को दरबार में बुलाया। फिर उससे राजाजी ने पूछा तब जवाई राजा ने कहा कि उस कमरे में बिस्तर के नीचे पड़ा है।
सिपाही वहा गए उन्हें वहा हीरे का हार मिल गया। तब सिपाही वह हीरे का हार लेकर आ गए और राजाजी को दे दिया। फिर राजाजी ने जवाई राजा से कहा कि जो आप मगोंगे वो आपको मिल जाएगा। तब जवाई राजा बोला मुझे तो आप सवा बोरिया मेंहदी दे दो।
तब राजाजी ने कहा आपने मांगकर भी क्या मांगा है मेंहदी आप कुछ और मांग लो, तब जवाई राजा बोला कि मेरे गांव में सभी औरतों को मेंहदी लगाना बहुत पसंद हैं इसलिए। फिर राजाजी ने उसे सवा बोरी मेंहदी दे दी और अपनी खुशी से उसे कुछ धन भी दे दिया। बाद में जवाई राजा अपनी पत्नी को लेकर धन और मेंहदी के साथ अपने गांव चला गया।।