Truth word On Value Quotes
दिन-भर करते काम वो,
दोनों हाथो में ले कुदाल,
पैर रखे खेतो की मिटटी में,
फिर सर्दी, हो या गर्मी,
चाहे हो बारिश का पानी,
इन सब का करते हर पल सामना,
चारो तरफ हरियाली छाये,
ऐसी दिन-रात करते मेहनत है,
आसमान पर रखते नजर गड़ाए,
फिर चाहे आंधी या तूफान हो,
हंसकर सब सह लेते है,
परिवार के खातिर इतना सब करते रहते है,
करके मेहनत धन्न को उगते,
परिअर और देश का पेट है भरते,
हर पल करते रहते है मेहनत,
जिसे किसान के नाम से जाना जाता है!!
word On Value Official Farmer Thoughts
यूँ तो लाख खबरे छपती है अखबारों में,
मगर किसानो के लिए कुछ नहीं छपता,
क्या ये सिलसिला सालो तक यूँ ही चलता रहेगा,
दिन-बे-दिन किसान मरता रहेगा,
जब कोई करता किसान आत्महत्या है,
सिर्फ वो ही नहीं पूरा भारत मरता है,
जो भगवान् भी लेते हर क्षण परीक्षा है,
वो भी कोई हल निकाल ले,
इतनी भी सरल किसान की ज़िंदगी नहीं है,
आज फिर से वही सब दौराया है,
फिर से किसान सूखे की मार को खाया है!!
Best Thoughts On Value Official Farmer
हर वक्त मैं यही सोचता हूँ,
जोत कर हल फिर से बीज बोता हूँ,
जिसे कहते लोग किसान है,
मैं वहीँ हूँ, जो हर वक्त बेचैन सा रहता हूँ,
हे मेरे खुदा,
इतना तू बेरहम मत बनना,
करे जो इतनी मेहनत धुप में भी,
उस अन्नदाता को कभी भूखे मत सोने देना,
कर दे किसानो पर अहसान तू,
चारों तरफ हरियाली फैला दे,
पेड़-पौधों को फलो से भर दे ,
सूखी धरती जितनी प्यासी है,
तू उतना तो पानी दे दे !!
Poetry Value Official Farmer In Hindi
इतना आसान नहीं किसान के लिए,
अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना,
रात-दिन करके मेहनत,
कभी-कभी वो भूखा भी सो जाता है,
करके उम्मीद बच्चा मेरा,
एक दिन कामयाब जो हो जायेगा,
इस दुःख-भरी जिंदगी में जैसे,
कमल का प्यारा सा फूल खिल जायेगा,
लेटकर वो खाट पर,
कुछ यूँ बोलता है,
इतना भी दर्द ना दे मेरे मालिक,
तेरा ही बंदा हूँ मै,
करके मेरा बुरा हल तू,
फिर तू ही रखता ख्याल है!!
Good Thoughts About Farmer In Hindi
जब भी धरती सुख जाती है,
बरसाकर पानी क्यों नहीं तू,
प्यास बुझा देता है,
मैं किसान हूँ,
अपने फर्ज के लिए मेहनत करता हूँ!!!
Value Official Farmer
Also, Read This:-New Love You Gift Quotes Photos Download
Poetry About First Love Grateful Wife
Popular Powerful Thoughts In Truth Life
Trending New Grateful On Smile By Gulzar
Attractive Quotes About Friendship Day