प्रियजनों, आज हम ज़िंदगी में कैसे मुश्किलें आने पर भी आगे बढ़ना चाहिए, कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। इन्ही सब के ऊपर चंद पंक्तियों के जरिए आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे है। आशा करता हूँ आप सभी को हमारी आज की ये पोस्ट अवश्य पसंद आएगी।
Popular Powerful Thoughts
किसी ने क्या खूब कहा है,
नीम कड़वा है, ये उसकी गलती नहीं है,
खुदगर्ज तो जीभ है,
जिसे कड़वा नहीं पसंद,
इस प्रकार मीठा बोलोगे,
तो मीठा पाओगे,
अन्यथा मिर्ची के जैसे सी-सी ,
करते रह जाओगे,
अगर है हिम्मत तुम मे,
हर मुश्किल को पार कर जाने की,
खुदा की कसम,
एक दिन अपनी मंजिल को पा लोगे तुम,
रखो नियंत्रण अपनी जुबा पर,
जितना काम हो, उतना ही बोलो,
सदैव रहोगे खुश तुम!!
Thoughts In Truth Life
ये तो सुना ही होगा,
हर छोटा बदलाव,
बड़ी कामयाबी का एक हिस्सा है,
अगर तुम अपनी मंजिल को,
पाने में जुनूनी बन जाओ,
तो सफलता की सीढी को यूँ,
चुटकियों में पा जाओगे,
हर सफर में कोई हमसफ़र होगा,
इस भृम में ना रहो,
अकेले ही तय करनी है मुस्किले,
अपने जख्मो पर मरहम,
तुम्हे ही लगाना है,
औरु से उम्मीद रखोगे तो,
जख्म पर मलहम नहीं,
नमक पाओगे,
मर तो जाना ही है एक दिन,
जब तक हो मजे से जीना सिख लो!!
अपनी मंजिल को जरूर है पाना
अगर सोच तुम्हारी बड़ी है,
सपने तुम्हारे, बड़े है,
तो तुम घबराओ मत,
उन्हे कैसे पूरा करना है,
कैसे सही पंथ पर चलना है,
इनको खोजो और चल पड़ो,
अपनी मंजिल की और,
जरूरी नहीं सब साथ खड़े हो तुम्हारे,
कभी कभी खुद के लिए,
खुद ही लड़ना पड़ता है,
घबराने से कुछ नहीं होगा,
ये जो चार लोग कहते है न,
वो कहते रहेंगे,
लोगो का तो काम ही होता है कहना,
हमे ध्यान देना है,
अपनी मंजिल को जरूर है पाना!!
हाथो में ले तकदीर की लकीर
क्यों बैठे हो तुम यूँ,
बैठे बैठे कुछ नहीं होगा,
उठो चलो, अपनी राह पर,
सोने से कुछ नहीं होगा,
जितना तुम सोवोगे, उतना तुम,
अपनी राह को खोवोगे,
उठ बैठो, चल पड़ो,
कर मन में एक दृढ़ संकल्प,
जब तक राह ना मिले,
रुकना नहीं है, बैठना नहीं है,
बस चलते जाना है,
अपने दर्द को अपने में ही समाना है,
पैर को तुम थकने ना दो,
मन को यूँ रोने ना दो,
आखो में रखो एक उम्मीद,
हाथो में ले तकदीर की लकीर,
सर पर सदा अपनों की दुआए,
अब क्या फ़िक्र यार,
जब खुदा हो अपना प्यार,
अपने जीवन के अँधेरे को,
तुमको ही मिटाना है,
करके उजाला जीवन में ,
अपने तुमको ही चमकाना है !!