आज हम इस पोस्ट के जरिए आपके लिए “ज़िंदगी” के ऊपर कुछ अनमोल विचारों के साथ वर्णन करने जा रहे है। हमारा उदेश्य इस पोस्ट के जरिए आपके जीवन को सुंदर और मजेदार बनाना है। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों, परिवार जनो के साथ अवश्य शेयर करे।
Starting A New Journey In Life Quotes
इंसान को हमेशा अपने अंदर,
अपने बचपने को ज़िंदा रखना चाहिए,
क्यों की ज्यादा समझदारी,
ज़िंदगी को जीना भुला देती है,
हमेशा जो तुम खुद को समझो,
वैसा तुम्हारे बारे में लोग भी समझे,
ये जरूरी तो नहीं,
अगर कोई तुम्हे तुम से ज्यादा,
समझ जाए, उससे प्यारा तुम्हारे लिए,
कोई और नहीं,
मिलते है रिश्ते किस्मतो से,
जो बिन मांगे मिल जाए ,
उससे कोई ज्यादा अनमोल नहीं!!
Deep Quotes About Life
मुस्किले हर किसी की ज़िंदगी में आती है,
ये तो ज़िंदगी का एक हिस्सा है,
जो इन मुश्किलों को समझ जाए,
उसने पार कर लिया एक किस्सा है,
किस्मत से मिलते है ऐसे लोग,
जो दुःख में भी साथ दे हमारा,
सुख में जो दे साथ,
वो तो सिर्फ एक रिस्ता है,
हो अगर कोई खड़ा मुश्किल में भी तुम्हारे,
वो ही भगवान का भेजा हुआ असली फरिश्ता है,
अगर रखना चाहते हो उम्रभर रिश्ते को सलामत,
तो एक गांठ बांध लो,
कितनी भी कमिया क्यों न हो,
अच्छाइयों पर ध्यान दो!!
Short Quotes On Life
खुद से अगर रखोगे आशा,
तो कभी नहीं मिलेगी तुम्हे निराशा,
अगर है भरोसा तुम्हे खुदा के ऊपर,
तो दुश्मन की क्या औकात,
जो कर दे तुम्हारा बाल भी बांका,
अपने उन रिश्तों को वक्त दिया करो,
जो आपके लिए वक्त नहीं देखा करते,
ये वक्त ही एक ऐसी चीज़ है,
जो ना किसी के लिए रुकता है,
ना किसी के लिए ठहरता है,
लौट गया जो वक्त वापिस दोबारा ना आएगा,
बाईट लम्हों में ये कुछ इस तरह समा जायेगा!!
Beautiful Quotes On Life
हो सके तो थोड़ा झुककर चला करो,
झुकने से तुम छोटे नहीं हो जाओगे,
जितना तुम झुकोगे खुदा का हाथ,
अपने सर पर तुम पाओगे,
नहीं अकड़ होती बिलकुल भी अच्छी,
अगर है रिश्ते की कदर तो,
वक्त के साथ तुम भी चलना सीखो,
लिए फैसलों को गलत मत समझो,
कुछ तो खुदा ने भी सोचा होगा,
बेवजह उसने ये वक्त तो ना दिखाया होगा,
होगा इससे भी कुछ बेहतर,
ये कामना करो, वक्त ही तो है,
खुदा ने चाहा तो फिर पलटेगा,
आज उनका है,
कल हमारा होगा,
अगर सिख लिया तुमने समय के साथ ,
चलना तो नहीं हारोगे किसी भी जंग में,
अँधेरे को तुम हटाकर अपने जीवन से,
रौशनी की किरण को तुम जगा पाओगे,
दूसरों को निचा दिखने में नहीं,
खुद को ऊँचा उठाने में लग जाओगे!!
An Awesome Day Cheerful
Related:- Improved Free Golden Word On Life Poem