Trending New Grateful Quotes
अगर हो चहरे पर मुस्कान,
तो चेहरा भी कितना प्यारा लगता है,
एक अलग सी रौनक छा जाती है,
ये एक मुस्कान सौ दर्द को छिपा लेती है,
कभी कभी तो ये किसी की ख़ुशी की,
वजह बन जाती है,
ज़िंदगी में दुखों को दूर करती है,
एक प्यारी सी मुस्कान आशा की नई उम्मीद बन जाती है,
अगर अपनों के चेहरे पर ये मुस्कान आ जाय,
तो धरती पर ही स्वर्ग का तापमान छा जाए,
हर फ़िक्र, हर चिंता का एकमात्र साधन है,
मुस्कान ही सबका बड़ा हथियार है,
मायूसी भरे चेहरे पर,
नई उड़ान का हौसला भर दे,
एक मुस्कान खुशियों की झोली दे दे!!
Thoughts On Smile By Gulzar
मुस्कान,
मुस्कान बड़ो के चहरे पर हो ,
या बच्चो के चहरे पर,
खूब प्यारी ही लगती है,
हर दिल की एक उम्मीद,
जीवन जीने की आशा बांधती है,
कोई एक मुस्कान देकर बोले,
मैं हु ना,
बस अकेले में अपनों का अहसास करा देती है,
हर दिल की पहचान होती है,
हाय ये मुस्कान,
हर पन्ने को सुलझाती है,
रूठ जाय जब कोई अपना,
तो झट से मना लेती है,
पोछकर आंसू सबके,
चेहरे पर झट से आ जाती है,
निराशा में लेकर आशा की किरण,
नई उमंग का संचार कर जाती है!!
Grateful Wises On Gulzar In Hindi
जीवन में अपने दुःख ना आने दो,
फूलों के जैसे इसे खिलने दो,
बोझ बनो न तुम धरती माँ का,
हौसला रखो कुछ कर गुजरने का,
रंग-बिरंगी तितलियों को देखो,
उनके जैसे जीवन में रंग को भरो,
कुछ तुम सूरज से सीखो,
उसके जैसे उगना, निकलना,
अपनी लालिमा में वो खुश रहता,
अंधे से तुम पढ़ना सीखो,
पानी सा स्वच्छ जीवन बनाओ,
धन हो न हो,
मन को सदा शुद रखो,
इस तरह चेहरे पर एक प्यारी सी,
मुस्कान रखो!!
Awesome, Inspire Quotes In Hindi
रास्ते को चुन लो अपना,
फिर ना पीछे मुङो कही,
कोई भी आये बाधा ,
हँसते हुए पार करो तुम,
अगर हो पर्वत सा कोई खड़ा,
तो पहाड़ सा तुम बनो,
निराश हो ना, ना हो व्याकुल मन में,
एक मुस्कान भरो दिल में,
अपने नाम की पहचान बनाओ,
समय को यूँ ना व्यर्थ गवाओ,
पल पल में जीवन बनाओ,
चित चरित्र, और चेतना,
रखो तुम जीवन में अपने,
ऐसे मुस्कान भरो दिल में!!
“ऐसी ही और सुंदर-सुन्दर कविताये पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे इस पेज से।
Related:- Strong Words On Gulzar Lonely Free Poem