Special Good Night Quotes
रात,
ये रात रोज मुझसे कुछ कहती है,
दिखाकर हजारों ख्वाब, फिर से तोड़ देती है,
बिठाकर चाँद को अपनी पलकों पर,
सितारों को लगा दिया निगरानी पर,
फिर ये कुछ यूँ बोली,
तू जागकर क्या करेगा,
सोकर कल से भर अपनी झोली,
जैसे मोमबत्ती नहीं जलती एक तिल्ली के बिना,
वैसे ही चाँद नहीं निकलता चांदनी के बिना,
जब तक तू सोयेगा नहीं,
अपनों की असलियत को पायेगा नहीं,
जल्दी सोना, जल्दी उठना,
बना ले कुछ ऐसा नियम,
हर पल ख्वाब देखना भी,
नहीं रहता सही,
जो मिल जाए ,उसमे रह खुश,
जो ना मिले, उनसे ना रख दुःख!!
ऐसी अजब-गजब रात है
प्यार करने वालो की ये कुछ,
ऐसी अजब-गजब रात है,
तेरे बिताये पलों की ,
हर याद मेरे आसपास मेरे साथ है,
आज तन्हा है ये चाँद तेरा,
क्यों की चांदनी के बिना मेरे जीवन में,
एक अँधेरी रात है,
ये अँधेरी रात भी बहुत खास है,
क्यों की इसमें समाई तेरे आने की आस है,
आज तो तेरी बातो में ढल रही ये रात है,
खुदा जाने, क्यों तू ना मेरे पास है,
कल की नई किरणों की अब तो,
ना कोई आस है,
कर हिम्मत आजा मेरे पास,
क्यों की चाँद भी तो,
चांदनी के बिना अधूरा है,
प्यार करने वालो की ये कुछ,
ऐसी अजब-गजब रात है,
तेरे बिताये पलों की ,
हर याद मेरे आसपास मेरे साथ है!!
Good Night Shayari About Her/ Him Love
नजरे सिर्फ आपको ही देखना चाहे तो,
इनमे नजरो का क्या कसूर,
हर धड़कन तेरे नाम से ही धड़के तो,
इनमे सांसो का क्या कसूर,
कहने को तो लाख अपने है,
पर जरूरत पड़ने पर सब अँधेरी रात है,
जब देखा तुमको तो लगा,
इस चाँद की चांदनी का,
उम्रभर साथ है,
वैसे तो सपने बिन पूछे आते है,
पर ख्वाब सिर्फ आपके ही आये तो,
इनमे हमारा क्या कसूर है,
शुभरात्रि MY चाँदनी !!
तुम्हारी बहुत याद आई है
आज इस तन्हा रात में,
तुम्हारी बहुत याद आई है,
मन ने कहा तेरी सांसो में बिखर जाने का,
दिल ने कहा तुझे पुकार लूँ,
पर क्या करूं जान,
मन की कहा दिमाग के आगे चलती है,
जो हुआ कहा वो इतनी जल्दी भूलती है,
पर दिल भी इतना जल्दी ना मानेगा हार,
किसी रात रखकर सर तेरी गोद में,
सो जायेगा, फिर कभी न आएगी सुबह, ना शाम!!
Good Night Quotes In Hindi
जब भी चाँद को चांदनी की याद आती है,
मुझे भी आपकी तस्वीर सितारों में,
नजर आ जाती है,
मेरी निगाहे हर सितारे में,
खोजती रहती है आपको,
जैसे प्यासा पानी की तलाश में भटकता है,
इतने में सुबह भी हो जाती है!!
Related:- Special Offer On Poem In Free Social