इन्हीं बातों पर आज हम आपके साथ कुछ कविताएं साझा करने जा रहे हैं। जो आपको सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे आपका साहस अपनी मंजिल की ओर दुगना बढ़ जायेगा !!
Quotes About Success Life
बैठे बैठे कुछ नहीं होगा,
मंजिल पाने के लिए उठना भी पड़ेगा,
कितनी भी जंजीरे क्यों न जकड़ ले मुझे,
उठ फिर से खड़ा होना है,
कितनी भी दूर क्यों न हो मंजिल के रास्ते,
लेकिन फिर भी चलते जाना है,
हर पल होगा सामना मुश्किलों से,
उन्हें पार करके आगे बढ़ जाना है,
अब ना हारूंगा, ना हौसला टूटने दूंगा,
हर मुश्किल पार कर मंजिल की और चलना है,
बैठे बैठे कुछ नहीं होगा,
मंजिल पाने के लिए उठना भी पड़ेगा,
कितनी भी जंजीरे क्यों न जकड़ ले मुझे,
उठ फिर से खड़ा होना है!!
Thoughts Of The Day In Hindi
आंधी से डर कर तूफ़ान रुक नहीं जाता,
लहरों को देखकर, नाव डूब नहीं जाती,
अगर हो मन में विश्वास,
तो हर मुश्किल पार हो जाती है,
जो कोशिश करते है,
उनकी कभी हार नहीं होती,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना,
तो लगा रहता है,
अगर मंजिल पाना आसान होता तो,
इसका नाम ज़िंदगी नहीं होता,
जन्म से कोई नहीं सीखता,
चलना, बोलना,
इसके लिए भी मेहनत लगती है,
मन हो साफ़, ले भगवान का नाम,
पकड़ मंजिल का हाथ,
फिर कर हर मैदान फ़तेह तू!!
राम राम,राम राम In Hindi
तू बस बढ़ता जा,
पीछे तेरे लोग क्या कहते है,
ध्यान मत दे,
ना दें उन्हें कोई जवाब,
हौसला रख मन में,
मंजिल होगी बहुत जल्द तेरे पास,
ना डर तू, ना डगमगा,
अपने लड़खड़ाते पैरों को संभाल,
कर अपनी मंजिल को पार तू,
एक दिन ये दुनिया करेगी सलाम,
राम राम,राम राम,
बढ़ना है, बढ़ते हो, बढ़ते रहो,
जो दूर है मंजिल,
उसका ना गम कर तू,
अगर मंजिल के सितारों को पाना चाहते हो तुम,
तो कोशिश को कभी ना कम कर तू,
हर पल, हर क्षण बढ़ता चल,
विश्वास को बनाये रख,
होंगे नेक अगर इरादे तेरे,
तो खुदा की कसम,
मंजिल तेरे कदमो में होगी,
बीएस तू बढ़ता चल,
कभी ना रुक, कभी ना झुक,
तू बढ़ता चल बस!!
अपने हौसलों को कभी ना डगमगाने दो
चाहते हो अगर तुम सफल होना,
तो खुद को बंधनो से मुक्त करो,
क्या तेरा, क्या मेरा,
अपनी मंजिल पर ध्यान दो,
जो कहते है तू कुछ ना कर पायेगा,
उनको कुछ मत बोलो,
बस करके दिखलाओं,
अपने हौसलों को कभी ना डगमगाने दो,
अपने विश्वास को दृढ बनाओ,
कुछ नहीं रखा इन रीती रिवाजों में,
जंजीर की बेड़ियों को तोड़ दो,
ना तुम किसी के आगे हाथ फैलाओ,
ना तुम बेवजह किसी के सामने झुको,
चाहते हो अगर तुम सफल होना,
तो खुद को बंधनो से मुक्त करो!!
ऐसी ही और खूबसूरत तथा “On Successful Life ” कविताएं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!! यहां आपको बहुत ही लोकप्रिय और बेहतरीन कविताएं पढ़ने को मिलेंगी।