The Sky At Night In Hindi
काश, मैं भी बादल होता,
नीले-नीलेये बादल आसमानो में,
इधर-उधर मंडराता,
कभी खेलता तारों संग,
कभी चाँद को जी भरकर देखता,
छम-छम करके मैं बरसता,
इधर-उधर सब जगह,
जल भर देता,
काश, मैं भी बादल होता,
ना यूँ लोगो को गर्मी में जलने देता,
करके बारिश हरियाली लाता,
खेतो को धन से भर देता,
नही करने देता किसानो को आत्महत्या,
चारों और ख़ुशहाली फैलता,
बागों में फूलों संग तितलियों को मंडराता,
आकाश में पंछी संग,
मैं भी उड़ान भरता!!
Latest Quotes In Hindi
वो देखो आसमा में,
बादल घिर आए है,
ये देख आज गगन की सूनी छाती,
भावों से भर आई है,
कभी कभी तो ये बादल उमड़ कर भी,
बिन बरसे गुजर जाते है,
ऐसे क्यों ये बादल,
तड़पते है,
उम्मीद देकर क्यों बिन बरसे चले जाते है,
खेत-खलियानो का ये बादल,
क्यों पता भूल जाते है,
बरसकर सबके जीवन में क्यों खुशियां,
नही भर पाते है,
कभी ये बादल काले हो जाते,
उम्मीद देकर फिर तोड़ जाते,
अब ये बादल क्यों नहीं है!!
Cloud Thoughts In Hindi
देखो, भाई देखो,
आसमा में काले काले मेघ को,
गगन में आज ये खूब छाये,
कड़क कड़क के बिजली कड़काए,
आशा की उम्मीद मन में जगाए,
संग अपने ये बरखा भी लाए,
धुप को ये पास ना आने दे,
करके हरियाली चारो और,
मंद मंद मुस्काए,
पेड़-पौधे सब हो जाते हरे-भरे,
जब भी आसमा से नीर गिरे,
कुदरत का ये खेल रचा,
जिसमे आसमा धरती को नहलाए,
देख ये नजारा,
प्रकृति भी शरमाए,
देखो, भाई देखो,
आसमा में काले काले मेघ को,
गगन में आज ये खूब छाये!!
काश, मैं भी बादल होता
काले-काले बादल आए,
संग बरखा के तूफ़ान भी लाये,
कड़क-कड़क के बिजली बच्चों को डराए,
गरज-गरज के उम्मीद दिखलाये,
पानी बरसा छम-छम,
चले पवन भी सन-सन ,
हर जगह धूम मचाते,
बरस-बरश के नाच नचाते,
करके अभिमान बोला बादल,
मुझ बिन कुछ नहीं यहां रखा,
बिन मेरे सब प्यासे मर जाओगे,
मैं हूँ तुम्हारा, जीने का साधन,
बिन मेरे प्रकृति भी है रूखी-सूखी,
मैं आऊं संग हजारों खुशियां लाऊँ,
खेत-खलिहान में हरियाली कर जाऊं,
सबके जीवन को जीवन दान दे जाऊं,
ऐसे बिन मेरे ना तुम रह पाओगे,
करो प्राथना, तभी मैं बरसा जाऊं!!
ऐसी ही और खूबसूरत और लोकप्रिय कविताओं को पढ़ने के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें। शुक्रिया
- यह भी पढ़े:- New Image For Poems On Save Trees-2021
- The Poem Of Beautiful Diwali Festival-21
- Best Thoughts On Happy Dussehra-2021
- Amazing Quotes About Navratri in Hindi21
- Love Poem of karwa Chauth For Wife-2021