भाई-बहन का रिश्ता बहुत खास
भाई-बहन का रिश्ता बहुत खास होता है,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता है,
दिन-भर लड़ते झगड़ते है,
पर प्यार ना बिलकुल कम होता है,
ना सोना चाहिए, ना ही चाँदी,
ऐ खुदा तुझसे बस एक ही ख्वाहिश है,
मेरी दुआओं में इतना तो असर रखना,
मेरे भाई की झोली में हमेशा खुशियां रखना!!
वो है मेरी परछाई
मेरा भाई, वो मेरी जान है,
प्यार करता तो खूब है, पर जताता कभी नहीं,
बड़ा है, इसलिए बड़ो वाला हक भी जताता वही है,
अजीब सा रिश्ता है ये,
दुनिया का आठवां अजूबा है मेरा भाई ,
कुछ हो जाए गलती, तो खूब लगता डाट है,
फिर पोछकर आसूं गले लगाता है भाई,
साथ हमेसा मेरा देता है, चाहे गलत हो या सही,
ऐसा लगता है जैसे वो है मेरी परछाई,
थोड़ा अकड़ू, पूरा खड़ूस,
दिखने में हैंडसम, दिल का साफ़,
अनोखा ये रिश्ता हमारा,
मेरा भाई, वो मेरी जान है!!
भाई की याद आई है मुझे
आज फिर में वही गलियों में खड़ा हूँ,
फिर से भाई की याद आई है मुझे,
खुद से भी ज्यादा ख्याल रखता है मेरा,
वो भाई कम पापा लगता है ज्यादा,
वो दिल अपने पास और धड़कने,
मेरे होठों की मुस्कान में रखता है,
वो भाई कम पापा ज्यादा लगता है,
लगी चोट मुझे, तो दर्द उसे हुआ,
छुपकर कोने में वो खूब रोया,
चाँद-सितारे मेरे पास में रहे,
जब तक हाथ मेरे भाई का मेरे हाथ में रहे!!
कदम बढ़ाना जरूरी है
भाई कहता है
उड़ना जरूरी है, चलना जरूरी है,
अपनी मंजिल की और कदम बढ़ाना जरूरी है,
मुश्किलों के सामने तुम झुक ना जाना,
मंजिल पाने के लिए जी जान लगाना,
ये सब सीखा है मैंने, अपने ही भाई से,
नई राहों को, नई दिशाओं को,
परखना बहुत जरूरी है,
हिम्मत रखते हो तो ख्वाबों को पूरा करने की,
तो उन्हें पूरा करना भी जरूरी है,
अक्सर ये सब भाई कहता है,
उड़ना जरूरी है, चलना जरूरी है,
अपनी मंजिल की और कदम बढ़ाना जरूरी है!!
रिश्ते की समझ
ज़िंदगी है छोटी सी,
अपने भाई के साथ खुश हूँ,
परिवार में खुश हूँ,
परिवार की खुशियों में खुश हूँ,
अपनों के दुःख में दुखी,
सुख में सुखी हूँ,
रोटी और सब्जी जैसे,
भाई बहन के रिश्ते है गहरे,
चोट एक को लगती है,
रोते दोनों है,
इनका रिश्ता बिलकुल ,
टॉम और जेरी जैसा है,
बाहर से झगड़ालू,
अंदर से फ़िक्र,
यही तो है रिश्ते की समझ!!
Quotes About A Brother
ऐसी ही और खूबसूरत तथा ” Quotes About A Brother” कविताएं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!! यहां आपको बहुत ही लोकप्रिय और बेहतरीन कविताएं पढ़ने को मिलेंगी।