Love Poem Quotes In Hindi:- एक किताब
काश, ये ज़िंदगी एक किताब होती
पढ़ लेता आगे होगा क्या जो
कब खुशियां आएगी, कब गम मिलेंगे
फाड़ देती उन पन्हों को
जिसने मुझे सताया है
काश, ये जिंदगी एक किताब होती..
पढ़कर अपनी किस्मत वक्त बदलता
टूटे सपनो को फिर से संजोता
अपने सपनो को साकार करता
काश, ये ज़िंदगी एक किताब होती!!
Life On Love Poem In Hindi:- खूबसूरत
एक ऐसा भी नगमा हो
चाँद-तारों से भी खूबसूरत हो
ऐसा कोई मिले तो बताना यारों
जिसके दिल में कोई एक हो
सब्र करते रहना यारों
कभी तो वक्त तुम्हारा हो
एक वो दिन भी आएगा
जब दिल में भी एक होगा
और चाँद-तारों से खूबसूरत भी
न्यारा होगा!!
Love Poem In Hindi:- समझाए कौन
देख रहे है इधर उधर सब
खुद का घर देखे कौन
देख रहे है सबमे कमियां
खुद की कमी देखे कौन
दुनिया खराब सब कहते है
खुद खराब ये आईना दिखाए कौन
सबके अपने राज दफन सीने में
उसको अब कुरेदे कौन
खुद सुधरो तो दूसरे सुधरने
ये तुमको समझाए कौन !!
Love Dream Quote Come True:- पागल
जो हँस रहा है, वो दर्द का मारा होगा
जो चल रहा है, वो अपनों से भटका होगा
बिना मेहनत के मंजिल
तुम पा नहीं सकते मेरे यारों
जब जलोगे तभी तो उजाला कर पाओगे
बिना मेहनत के तो तुम
कुछ नहीं कर पाओगे
उठो, लड़ो, संघर्ष करो
अभी तो पूरी ज़िंदगी पड़ी है
अपनी हसीं को फिर से लाओ
इसके पीछे तो दुनिया
पागल हुई पड़ी है!!
Love Dream Message In Hindi:- कैसा मंजर
कही है धुप, कहीं है छावं
ये कैसा दौर आ पड़ा है
हर जगह क्यों इंसान अकेला खड़ा है
न अपनों का साथ, ना अपनों का प्यार
अब ये कैसा मंजर आ गया है
हर कोई पूछता है पता किसी ना किसी का
हर कोई अपनों के बीच भी
अजनबी सा खड़ा है
ये कैसा दौर आ पड़ा है
हर जगह क्यों इंसान अकेला खड़ा है
वो आजाद परिंदे अब क्या लौट कर आएंगे
उनका मालिक अब भी बारिश में खड़ा है