मेरे प्यारे पापा
पापा मेरे प्यारे पापा,
सबको प्यार लुटाते पापा,
मेरी हर ख्वाहिश को पूरी करते पापा,
मेरे बिन कहे जो मुझे समझे,
वो है मेरे पापा,
कभी न डाटें ,कभी न मारे,
खूब प्यार करते पापा,
उनमे बस्ती मेरी जान,
वो है मेरे प्यारे पापा!!
मेरी पहचान
पापा से तो मेरी पहचान है,
वही तो मेरी आन-बान और शान है,
पापा तो मेरी हिम्मत है,
मेरे टूटे हौसलों को बांध सके,
ऐसा विश्वास है,
बाहर से सख्त, अंदर से नरम,
सबपे लुटाते जान अपार है,
मेरी सारी परेशानियों को चुटकी में,
हल कर दे ऐसे है मेरे पापा
मेरे लिए तो मेरे भगवान ,
मेरे पापा है!!
मैं पतंग, पापा मेरी डोर है
मैं पतंग, पापा मेरी डोर है,
मेरे ख्वाबो को करने पूरा,
उन्होंने लगाया जोर है,
उठी जो किसी की आवाज,
पापा ने उन्हें धमकाया शोर है,
मेरे होठों की मुस्कान,
मेरे जीवन का सवेरा,
सिर्फ और सिर्फ मेरे पापा है,
कभी जो मैं रूठ जाऊ,
तो मनाते हाथ जोड़ है,
पापा जैसा कोई नहीं,
वही मेरे ज़िंदगी का सवेरा,
मेरे उजाले जीवन का ताज है,
बिन पापा के मैं कुछ भी नहीं,
उनसे ही जुडी मेरी सारी खुशियां,
दुःख में साथी,सुख में भागी,
मेरे मंजिल की डोर है,
मैं पतंग, पापा मेरी डोर है!!
पापा से रोशन जीवन मेरा
जी पापा से रोशन जीवन मेरा
पापा ने अपने सब फर्ज निभाए है,
जीवन भर सारे कर्ज चुकाए है,
मेरी ख़ुशी के लिए,
अपने सभी दुःख भूल जाते है,
पापा ही मेरी धुप और छाव है,
पापा की हर दुआ में होती,
मेरी खुशियों की मांग है,
पापा से रोशन जीवन मेरा,
सदा खुशियों होती अपार है,
उन्होंने सिखाया धर्म का रास्ता,
झूठ ना मैं कभी बोल पाऊ,
अपने पापा के सिखाये रास्ते पर,
जीवन अपना मैं लुटाऊ!!
शुक्रगुजार हूँ मैं पापा का
शुक्रगुजार हूँ मैं पापा का,
जिन्होंने पढ़ना-लिखना मुझे सिखाया,
बना दिया इतना काबिल मुझे,
सर उठाकर चल सकूं इस संसार में,
फेका नहीं मुझे किसी आग में,
शेर के जैसे दहाड़ना,
चूहे को कभी कम मत समझना,
अच्छे से सीखा दिया मेरे पापा ने,
संघर्ष करना,पर कभी गलत रास्ता मत चुनना,
अपनी मेहनत की खाना, गरीब की रोटी मत छीनना,
लड़ने के लिए कभी न रोका मुझे,
घनघोर बारिश और तूफ़ान में,
शुक्रगुजार हूँ मैं पापा का,
जिन्होंने पढ़ना-लिखना मुझे सिखाया,
बना दिया इतना काबिल मुझे,
सर उठाकर चल सकूं इस संसार में