आज हम कुछ कवियों द्वारा लिखी गई रोमांचिक शायरी, कविताये आपके सामने पेश करने जा रहे है। दुआ करता हूँ आप सभी को बहुत पसंद आएगी। अगर आप इसी तरह हमारी वेबसाइट से जुड़े रहना चाहते है, तथा ऐसी ही बेहतरीन और प्रेमभाव से भरी शायरिया पढ़ना चाहते है। तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे। धन्यवाद।
Positive Poem On Great Poet
आज वो खुशनसीब सी शाम आई है,
लेकर खुशियों की सौगात प्रेम अपार लाई है,
एक सुनहरे रिश्ते की हो गई प्यारी शुरुआत है,
जिस शाम की बाते हम करते रहते,
हर रोज कब आएगा जब होंगे दोनों एक साथ,
अब उन प्यारे पलों को कर लेना याद तुम,
खुदा दे तुम्हे खुशियां हजारों,
पूरी हो हर मनोकामना तुम्हारी,
रहना सदा ही साथ तुम दोनों,
ऐसी प्यारी सी मुबारक हो,
सगाई की तुम्हारी,
दुआ है खुदा से मेरी यही,
हर पल, हर क्षण रहो पास तुम दोनों,
सगाई की खुब हो बधाई ढेर सारी!!”
Great Words About Poet In Hindi
तुम यूँ ही नहीं उदास रहा करो,
कभी तो मेरे साथ भी तुम रहा करो,
मैं कोई कठिन किताब तो नहीं,
समय मिले तो मुझे भी थोड़ा पढ़ा तो करो,
आये हो अभी तुम नए शहर में,
इतनी जल्दी इसमें ना तुम ढल पाओगे,
लोगो के मिजाज कैसे है,
जानो फिर जरा फासले से नमस्ते करो,
अभी तो तुमने शुरू की शुरुआत है,
कही आएंगे, कहीं जायेंगे,
बहुत कुछ तुम्हे सीखा भी जायेंगे,
यूँ इतनी जल्दी किसी पर भी विश्वास मत करो,
बहुत मिलेंगे मौके, कही रास्ते में होंगे कांटे,
इतनी जल्दी मिल जाए वो मुकाम कैसा,
अपनों सा प्यार परायों में कैसा!!”
Famous Poem About Poet With Image
“यूँ तो मेरा खुदा बहुत जज़्बाती है,
पर जिनकी होती खराब है नियत,
उनको आइना दिखाना जरूरी है,
मैं ना अकेला हूँ,
तेरे साथ ना सब है,
ना मैं बुरा हूँ,
ना तू अच्छा है,
ये तो वक्त का पहिया है,
अगर है नियत तेरी साफ़,
साथ खुदा भी देगा तेरा,
भले दुनिया ना हो तेरे पास,
धनवान मैं भी नहीं,
गरीब तू भी नहीं,
तारीफे तेरी भी नहीं तो,
मजाक मेरा भी नहीं,
इतना मत अकड़ ऐ इंसान,
कब खाक बन जायेगा,
बनकर राख़ कण कण हवा में उड़ जायेगा,
तुझे पता भी नहीं चल पायेगा!!”
New Poem In Great Poet
भगवान ने हमे वो सब दिया,
जिसके हक़दार हम थे बने,
पर ये लालच भरा मन,
ये सब समझ नहीं है पाया,
मोह-माया की दुनिया में,
इतना खो गया है इंसान तेरा साया,
वक्त रहते सम्भल जाओ,
यूँ ना इंसान होकर इंसानो का तुम मजाक बनाओ!!”
Thanks For Reading:-The Poem Of Beautiful Diwali Festival-21
Better Thoughts quotes On Book in Hindi5