Successful Poem In Hindi
यूँ ही नहीं कोई गहरी बात कह जाते है,
बहुत गहरी चोट खाई होती है,
जो गहरी बात कर जाते है,
अगर हो गई गलती से,
कोई गलती तुमसे,
तो उस गलती से तुम कुछ सीखो जरूर,
गलती करना कोई पाप नहीं,
मगर उस गलती से,
कुछ नहीं सीखना उससे बड़ी,
गलती बन जाती है!!
Poem About Strangle Life In Hindi
करना चाहते हो कुछ,
तो उठो सोने से कुछ नहीं होगा,
जितना तुम सोने में वक्त गवाओगे,
उतना मंजिल से दूर होते जाओगे,
किसी भी काम का कोई समय नहीं होता,
जब सच्चे दिल से करने का इरादा हो,
ये वक्त है, ये हमारे लिए नहीं रुकेगा,
हमे इसके साथ चलना होगा,
वक्त कभी किसी का इन्तज़ार नहीं करता,
अगर हम ही इसे गवाते रहे,
तो यूँ ही बैठे रह जायेगे,
जो आये वो पल भी चले जायेगे!!
Best Poem About Life With Images
मिली है जो ज़िंदगी,
समय रहते इसकी कदर कर लो,
ये दोबारा नहीं मिलने वाली,
जितना हो सके इसमें खुलकर जी लो,
आगे बढ़ते रहने को ही ज़िंदगी कहते है,
रुक गए तो बस,
हाथ मलते रह जाओगे,
अगर है कदर तुम्हे इस ज़िंदगी की,
तो ख्वाबो को पूरा करने की कोशिश तो करो,
चाँद तक नहीं जा पाओगे,
तो क्या हुआ आसमान के तो मजे ले लोगे!!
सब सोचा समझा, बिछाया गया जाल है,
इंसान होकर भी रूप-रंग का मान है,
कोई गोर-कोई काले,
अब ये कौन बताये कौन तन से काले,
कौन मन से गौरे,
ये रूप-रंग का मतभेद क्यों,
जब बनाये दोनों उस एक ने ही है,
भूलकर ये सब, रो मिलकर साथ में,
ज़िंदगी को ज़िंदगी की तरह तो जिओ!!
New Best Poem About Successful Life
सोचा है कुछ तो,
अभी करो, कल के भरोसे तुम ना,
यूँ बैठो,
रखो सदा तुम नम्रता भरा स्वभाव,
कौन छोटा-कौन बड़ा,
होते सब एक सम्मान,
रहोगे अगर तुम सबसे प्यार से,
भविष्य में अकेला न कभी तुम महसूस करोगे,
अगर करते है कोई तुम्हारी,
पीठ पीछे बुराई,
तो तुम सोचो जरा,
कोई तो बात होगी तुम में,
जो लोग जल रहे है तुमसे!!
Short Poem With Image In Life
अगर गिर रहे हो,
तो हरो मत तुम,
यूँ मुश्किलों से घबराओ मत तुम,
डटकर करो इनका सामना,
ढाल तलवार अपनी बनो तुम,
उठो फिर से,
अपने कदम आगे बढ़ाओ तुम!!
अगर आप भी चाहते है, कि आपकी कविताये, सुविचार हम अपनी इस वेबसाइट पर लिखे तो आप निचे कमेंट बॉक्स में हमारे साथ शेयर कर सकते है। अगर आपको हमारी ये कविताये पसंद आई है, तो इन शेयर करना बिलकुल भी ना भूले।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
हमारे इस पेज से जुड़े रहे, और ऐसी ही अच्छी-अच्छी कविताये, शायरी पढ़ते रहे। और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना ना भूले।
Latest Quotes On The Sky At Night-2021
Thoughts Of The Day On Successful Life
Beautiful and Inspire Quotes on Blessing