People Advice You On Poem
“इतना आसान नहीं है,
जिंदगी को बदलना,
अगर इतना ही आसान होता तो ,
ये ज़िंदगी नहीं होती,
अगर समझना ही है इसे,
तो पहले मुस्किलो से लड़ना सीखो,
तभी ज़िंदगी को तुम समझ पाओगे!!
व्यर्थ न बैठो तुम यूँ,
वक्त को जाने ना दो तुम यूँ,
जो चला गया,
वो फिर लौटकर नहीं आएगा,
हाथ से फिसलती हुई मिटटी,
को भी नहीं पता चलता कब वो,
जमीन पर गिर गई है,
इसलिए कदर करो वक्त की,
नहीं तो वो आपकी कदर,
करना भूल जायेगा!!
See What On Poem In Hindi
अगर जितना चाहते हो तो,
रास्ते में आने वाली,
मुसीबतों के बारे में मत सोचो,
अगर सोचोगे ज्यादा मुसीबतो का,
तो जहा हो वही रह जाओगे,
मंजिल से यूँ तुम,
कुछ और दूर हो जाओगे!!
Strange Research Free Poem About Farmer
अगर कंधे से कंधा मिलाकर,
चलती है औरत पुरुष के साथ,
तो इसे तुम अपनी कमजोरी मत समझना,
अगर वो तुमसे आगे है तो,
सोचो तुम्हारी ढाल बनकर खड़ी है,
उसमे समय माँ दुर्गा के नौ रूप,
काली की शक्ति जटाओं में धारे,
अपने परिवार की मुसीबत,
उसके मुख से हारे!!
अनमोल परिवार को रखो
जरूरी नहीं हमेशा पैसे ही ,
सब कुछ हो,
अगर बहुत पैसे है तुम्हारे पास,
फिर भी तुम अकेले बैठकर खाना कहते हो,
तो समझ जाना तुमसे गरीब कोई नहीं इस दुनिया में,
ज़िंदगी में मोल पैसो का नहीं,
अनमोल परिवार को रखो,
मिल जाये चैन से दो रोटी,
तो परिवार के साथ बैठकर,
हंसी ख़ुशी उसे खाओ,
और अपनी ज़िंदगी में खुशहाल रहो!!
रखो अपनी जुबा पर हमेशा मीठी वाणी
ये संस्कार किसी किताब में नहीं छिपे होते,
संस्कार तो बस अपनों की बदौलत मिलते है,
कोई अच्छे माहौल में रहकर अच्छे संकर पा लेता है,
तो कोई पैसो के घमंड में चकनाचूर हो जाता है,
रखो अपनी जुबा पर हमेशा मीठी वाणी,
ये आपके संस्कार के साथ साथ,
आपकी हैसियत की भी पहचान करवाती है!!
कुछ अधूरे ख्वाब होते है
गिरना, उठना ये तो सिक्के के दो फ्लू है,
अगर तुमने गिरकर उठना सिख लिया,
तो समझ जाना ज़िंदगी को समझ लिया,
यूँ ही नहीं लोग रातों में जगकर पढ़ाई करते है,
कुछ अधूरे ख्वाब होते है,
जो उन्हें सोने ही नहीं देते,
अपनों की वो उम्मीदे,
उन्हें टूटकर बिखरने ही नहीं देते!!
अपने अपना कीमती वक्त निकालकर हमारे सुविचारों को पढ़ा, इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। ऐसे ही और बेहतरीन और लोकप्रिय सुविचारों के लिए जुड़े रहे हमारे इस पेज से, और अपनी कृपा हम पर बनाये रखे।