रुकना नहीं, थमना नहीं
खोल अपने पंख, उड़ान भरने,
चल पड़ा है परिंदा आसमान की और,
कह रहा है मन ही मन,
अभी मंजिल नहीं है पास मेरे,
शुरुआत जो कर दी है,
रुकना नहीं, थमना नहीं,
भरनी है उड़ान अभी तो कई,
ऐसे ही मत मापिए,
मेरे हौसलों की बुलंदियों को,
अक्सर चुप परिंदे,
बहुत कुछ कह जाते है,
रातो की नींद खोकर ये,
दिन के उजालो में सोते है!!”
असली रंग- काळा दिल दिखा जाता है
वक्त वक्त की बात है जनाब,
ये वक्त बहुत कुछ सीखा जाता है,
बदलकर ये अपनों से ही,
अपनों की पहचान करवा जाता है,
करके बेनकाब चेहरों को,
असली रंग- काळा दिल दिखा जाता है,
लोगो के दिखावटीपन को चुटकियो में,
चकनाचूर कर जाता है,
ये वक्त है जनाब,
खुद के साथ सबको बदल देता है!!”
जहरीला जहर इंसान के पास है
चढ़े जहर सांप बिच्छू के काटने से,
ये जरूरी तो नहीं,
अक्सर इससे भी जहरीला जहर इंसान के पास है,
मुख से निकले तीर जैसे शब्द,
जहर से भी जहरीले होते है,
ऐसे जहरीले शब्द,
इंसान को जीते जी मार देते है,
ये मुफ्त का जहर है,
जो अक्सर इस दुनिया में,
देखने को मिलता रहता है!!”
अकेले में रोते-तड़पते हुए देखा है
हो सके तो कदर करो,
उनकी जिनको आपकी कदर है,
मैंने अक्सर हँसते हुए लोगो को,
अकेले में रोते-तड़पते हुए देखा है,
जो करते सबकी फ़िक्र,
उनके लिए लोगो को बेफिक्र होते देखा है,
यूँ तो कहते सब है,
मैं हु ना,
पर असल में ये ही जहरीले होते है,
दुश्मन का क्या, पता तो होता है,
ऐसे लोग तो पीठ पर खंजर खोपते है!!”
हर मुश्किल में आगे बढ़ते रहना है
ज़िंदगी है, जीना है,
हर मुश्किल में आगे बढ़ते रहना है,
बिन मुस्किलो के ज़िंदगी कैसी,
आसान हो जाये ये तो बन्दगी कैसी,
ना कोई शिकवा, ना कोई गीला है,
जो हो रहा है, कर्मो का दिया सब फला है,
बढ़ते रहो, कर्मो को कर्म करते रहो,
मिलेगा फल उम्मीद से परे रहो,
होगा वही, जो उसने लिखकर भेजा है!!”
मित्रो, रोज नई नई कविताये, सुविचार पढ़ने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे, और अपना प्रेम हम पर ऐसे ही बरसाते रहे। आशा करता हूँ, आपको हमारी आज की ये पोस्ट पसंद आयी होगी। इसे अपने दोस्तों, मित्रो के साथ अवश्य शेयर करे। आपका बहुत- बहुत धन्यवाद।