Love Experience In A Hindi
हँसते हँसते कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला,
मैं तो यूँ ही करता रहता था इकरार,
मिलता इंकार तो किसी और से करता इकरार,
जोड़ना चाहा था इसे एक बार,
पर ये नाजुक दिल टूटता रहा बार बार,
कभी दुनियादारी बिच में आ गई,
कभी आ गए अपनों के सपने,
टूट टूट कर हो गया चूर,
कभी कोई हमे ना समझे,
कभी हम उन्हें ना समझे,
चलता रहा सिलसिला यूँ ही प्यार का,
कभी मिलेगा मुझसे ही मुझे कोई,
पर ऐसा हुआ ना कभी,
जितना भी चाहा जिसे,
कभी वो मिला ही नहीं,
जो मिला वो कभी चाहा ही नहीं था!!
SMS About Painful Life In Hindi
दिल मेरा एक दिल को करार,
क्या कमी रह गई मेरे प्यार में,
जो ये है इस कदर बेकरार,
चाहा पूरी शिद्द्त से मैंने उसको,
फिर क्यों यूँ तन्हा छोड़ गई मुझे,
शयद मेरी ही गलती होगी,
मेरी ही कोई नासमझी होगी,
दिल तो पहले ही उसे दे बैठे थे हम,
अब तो बस जान निकलनी बाकी रह गई थी,
जितना भी हमने प्यार शिदत से किया,
हर बार धोखा ही खाया,
खूब रूठते मनाते थे वो हमे,
फिर पता नहीं क्या हुआ जो,
यूँ छोड़ गए वो हमे,
पल-पल हरपल मरते रहे हम,
उनकी यादों में,
उन्हें खबर तक नहीं लगी,
जी रहे है के मर गए हम!!
Thoughts About Painful Life
हर लम्हा, हर क्षण,
घुट घुट के यूँ मर रहा हूँ,
खुद के आसूं खुद ही पोंछ रहा हूँ,
सबके साथ खुशियां, अकेले में तन्हा सा लग रहा हूँ मैं,
रूठू तो भी किससे रूठूँ,
मनाने वाले को तो फ़िक्र तक नहीं,
अब तो इस दर्द की आदत सी हो गई है हमे,
कितने भी दर्द क्यों न हो सीने में,
छिपाकर मुस्कुराना सिख लिया है हमने,
काश कोई मेरा भी अपना होता,
रूठने से पहले ही मना लेता,
करता कोई मुझसे भी खूब प्यार,
मेरे जैसे ही रखता मुझे,
बिन बोले वो मेरे सब समझ जाते,
कोई गलतफहमी फिर बिच ना आती!!
Quotes About Love Experience
अनजान का रिश्ता जान पर आ अटका,
फिर हुआ ऐसा गलतफहमी में जा फंसा,
एक गलतफहमी ने मेरी दुनिया ही बिखेर दी,
हंसती खेलती दुनिया में,
आंधी सा तूफ़ान आ गया,
गलतफहमी क्या हुई, मैं अनजान हो गया,
अब धीरे धीरे मैं उसके इरादों से,
महफूज हो गया, ओढ़कर सच का चादर,
वो हमे सच्ची कस्मे देते रहे,
हम भी प्यार में पागल,
पंछी के जैसे बहकते गए,
अब तो ना हम जिन्दा है,
ना कोई चाँद की ख्वाहिश,
बैठे है अँधेरी रात में,
अपने लम्हो के साथ!!