Happened On Good Thoughts
ये कैसा दौरा आ पड़ा है,
इंसान ही इंसान से क्यों जल रहा है,
छोड़ अपना गांव, क्यों शहर को चल पड़ा है,
ये नादान इंसान क्यों नादानियाँ कर रहा है,
तोड़ कर अपना गांव का घर,
शहर में बना रहा क्यों नया है महल,
दिखावटी के चक्क्र में खुद को,
खोता जा रहा है,
नादान इंसान क्यों यूँ बदल रहा है,
छोड़ अपना परिवार,
गैरों को क्यों ढूंढ रहा है,
कल की चाह में,
आज को बर्बाद यूँ क्यों कर रहा है,
करके ये ऐसी नादानियाँ,
हजारों का दिल दुख रहा है,
कैसा दौरा ये आ पड़ा है,
इंसान ही इंसान से क्यों जल रहा है!!”
What kind of attack has this come?
Why is man jealous of man?
Leave your village, why have you left for the city,
Why is this ignorant person doing idiots?
Demolishing my village house,
Why is the new palace being built in the city,
yourself in a circle of pretentiousness,
getting lost,
Why is an innocent person changing like this?
leave your family,
Why is he looking for the garrisons?
for tomorrow,
Why are you wasting today
By doing these stupid things,
The hearts of thousands are hurting,
What kind of attack has this come?
Why is man jealous of man?
Free Best Happened Poem
मोर राजा,मोर राजा,
इतना सजधज कर कहा को हो चले,
फैलाकर अपने पंख,
किसको घायल करने को मन हो बनाये,
क्या तुम कोई रंगीन ख्वाब हो,
या परी लोक से आई कोई अप्सरा,
पंख तुम्हारे तुम्हे बहुत है प्यारे,
हमको भी ये लगते कोई सुंदर नजारे,
देखा तुम्हारी ये सुंदरता,
हर कोई तुम पर करता नाज़ है,
हमारे भारत का राष्ट्रिय पक्षी मोर राजा है!!”
peacock king, peacock king,
Where do you go so carefully?
spreading your wings,
Make up your mind to hurt whom,
Are you some colourful dream,
Or a nymph who came from the fairy world,
Your wings are very dear to you,
We also feel like a beautiful sight,
Saw this beauty of yours,
everyone is proud of you,
The national bird of our India is the peacock king!!”
Good Thoughts About Smile With Image
सुहाना मौसम, सुहानी राते,
सुहानी ये हर शाम है,
लगता जैसे कोई आने वाला प्यारा मेहमान है,
मन में हो रही ख़ुशी,
ये मेरी जान है,
हर मौसम की तू पहचान है,
लगती जैसे कोई ख्वाब है,
खुली आँखों का तू प्यारा पैगाम है,
मेरे दिल की धड़कन,
मेरी हर साँस है,
मेरी दवा, मेरा इलाज है,
जान जीने का सहारा, मेरा सुकुन है!!”
pleasant weather, pleasant nights,
Good morning it is every evening,
Looks like there’s a lovely guest coming,
happiness in my heart,
This is my life
You are the identity of every season,
Looks like a dream
You are a lovely message of open eyes,
my heartbeats,
I have every breath
My medicine is my cure
My life’s support, my happiness!!”
Smile Thoughts With Image In English And Hindi
सुनाऊ तुम्हे मैं एक बात,
वक्त निकालकर सुनियेगा जरूर,
निकला घर से, देखा बाहर,
दुनिया की भीड़ में खुद को पाया अकेला,
चला थोड़ी दूर महसूस हुआ,
अपनों को अपनो के खिलाफ होते देखा,
आगे चला प्यास लगी,
सोचा थोड़ा पि लूँ पानी,
दुकानदार ने उसकी भी कीमत लगाई,
पूछा किसी से प्यार से रास्ता,
अहंकार सी उसमे से खुसबू आई,
उठ गया भरोसा मेरा,
इस दुनिया से , जो दूर से लगती है प्यारी,
अंदर से पड़ी भरी है अहंकार से!!”
“बातो बातो में कुछ बात हुई,
बात में कुछ ऐसी बात हुई,
कुछ वो बोले, कुछ हम बोले,
इतने में बारिश की सौगात हुई,
फिर यही बात की बात खत्म हुई!!”
अब अगर अपने हमारी कविताये इतने प्यार से पढ़ ही ली है, तो इन्हे शेयर भी जरूर करे। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Thank For Reading:-New Shayari About Vegetables In Hindi-4
A Beautiful Poem On Indian Soldiers-5