Thought On Improved People
गुजर गए दिन, गुजर गई रातें,
रह गई तो बस मै और मेरी बातें,
हुए होगी चर्चा, तेरे अपनों में भी मेरी,
दिल में जो रह गया बस मैं और मेरी बातें,
चल रहे हो अभी तुम भीड़ में कहीं,
जिस राह पर तन्हा खुद को पाओगे,
सुकून भरा अहसास दिलाएगी,
बस मैं और मेरी बातें,
बीते होंगे ख़ुशी के पल तुम्हारे सभी के साथ,
जो हर पल याद रहेंगे, तो बस मैं और मेरी बातें!!
कहानियां सबकी कहा मुकंबल होती है,
आखिर में एक ना एक मोड़ पर रुक ही जाती है,
शुरू में लगती है जैसे हसीन ख्वाब हो,
उसकी सूरत में समाया जहाँ हो,
एक-दूसरे की बन जाते ऐसी दुनिया है,
मर-मिटने का जूनून भी सर पर सवार हो,
धीरे-धीरे सब होने लगता है खत्म,
जैसे दरियां में सुख कर हो जाये पानी कम,
वो वादें, वो कसमें सब जाते है भूल,
आखरी मोड़ पर साथ छोड़ जाते है,
कुछ कहानियां बस नाम की रह जाती है,
आखिर में एक ना एक मोड़ पर रुक ही जाती है!!
Improved People Thought With Image
मैं क्यों वो वादा करूं,
जो मैं निभा नहीं पाउँगा,
जितनी मेरी हैसियत है,
क्यों मैं उनसे ज्यादा बातें करूँ,
भले ही सपने बड़े देखता हूँ,
लेकिन किसी और को गिराकर आगे बढूं,
ऐसी सोच नहीं रखता!!
मुड़कर पीछे जो आज जिंदगी को देखा,
देखते ही देखते मैं तो देखते ही रह गया,
वो मुझसे आज कुछ कह रही थी,
हुई अचानक आँखों से ओझल से,
मैं इधर-उधर ढूंढने लगा,
तो वो आज फिर से ज़िंदगी का सबक सीखा रही थी,
बीत गए सालो, गुजर गए अरसों,
अब क्या रखा है उन बातों में,
वो समझाकर मुझे प्यार से सुला रही थी,
मेरे आंसूं अपने आंचल से पौंछ रही थी,
और कह रही थी , आगे चलता जा,
ये ज़िंदगी है सबक से कुछ सीखता जा!!
Golden Words Thoughts In Hindi
अक्सर अकेले बैठकर सोचता हूँ,
क्या यहीं ज़िंदगी है,
होकर सब पास, फिर भी क्यों कुछ नहीं है,
अपनों की भीड़ में,
क्यों में अकेला सा लग रहा हूँ,
उलझनों से भरी ज़िंदगी में,
क्या इसका कोई हल नहीं है,
जूठे लोगो से भरी दुनिया में,
क्या कोई सच्चा परिंदा नहीं है!!
ज़िंदगी में सब कुछ करना,
लेकिन हमेशा एक बात याद रखना,
कभी किसी को धोखा मत देना,
ना किसी का बुरा करना और सोचना,
आगे जो होगा वो रब की मर्ज़ी,
तुम बस अपने रब के सच्चे परिंदे बनना!!
मित्रो हम रोज आपके लिए कुछ नया लेकर आते है। इन सुविचारों और कविताओं को अपने मित्रो, दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद