मेरी और से कुछ चंद शब्द उन वीर-जवानो के लिए जिन्होंने हमारे वतन के वास्ते अपने घर-परिवार को छोड़ा है। हिंदुस्तान को ही अपना परिवार और पवन भूमि को अपना घर माना है!
अपने हिंदुस्ता के वीर जवान है
चीरकर जो बहा दे खून,
दुश्मन के सीने का,
आखिरकर यही तो मजा है,
वीर जवान होकर जीने का,
ना कोई जन्नत मांगूं,
ना ही मांगू में कोई आसमा,
बस इतना दे देना मेरे मालिक,
हिंदुस्ता ही हो मेरी जन्मभूमि,
मरूं तो कफ़न तिरंगा हो,
दुश्मन को उड़ाते समय ,
इनके ना हाथ कांपता है, ना ही दिल,
जो उठाये नजर हिंदुस्ता पर,
चिर कर रख देंगे इनके सीर,
जब हम करते आराम है,
ये कड़कती धुप में पल पल मरकर जीते,
अपने हिंदुस्ता के वीर जवान है!!
फौजी, हमारे वीर जवान
फौजी, हमारे वीर जवान,
इन्होने जो ठाना है,
वो करके भी दिखलाया है,
हमारे वतन से दुश्मनो को,
उलटे पैर भी दौड़ाया है,
बात जब वतन की आती है,
ये बिना सोचे-समझे ,
दुश्मन को कर देते ठेर है,
दुश्मनो की ना चलने देते पानी में,
ना चल पाती उनकी धरती-हवा में,
कुछ यूँ वीर दीवाने बन बैठे है हिंदुस्ता में,
हम जब सोते है चैन से,
इनकी ही मेहरबानी समझो,
जो दिन-रत करते है रक्षा अपने वतन की,
इनके लिए भारत ही माता है,
भारत ही पिता है!!
देशभक्ति के ही गीत जाती है
इनके भी भाई-बहन है,
माता-पिता है,
इनके भी सर जिम्मेदारियां है,
पर ये इन सब से परे,
दिल में हिंदुस्तान रखते है,
ये पल पल खेलते है हमारे लिए खतरों से,
महान है ऐसे वीर,
जो अपनी जान हथेली पर लिए घूमते है,
ये हमारे कल के लिए,
अपने आज से लड़ते है,
इनकी हर रूह से महक,
भारत के मिट्टी की आती है,
इनकी हर धड़कन, हर साँस,
देशभक्ति के ही गीत जाती है!!
मगर हिंदुस्ता से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
यूँ तो जमाने में भरे पड़े है आशिक कई,
मगर हिंदुस्ता से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपट कर तो,
कई सोने-चांदी में लिपट कर ,
पर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता,
इनको भी प्यार है अपने परिवार से,
पर हिंदुस्ता से बड़ा इनके लिए कोई परिवार नहीं होता,
इनके होठो पर हंसी,
आँखों में नमी, पाँव में छाले,
तन पर वर्दी, हाथो में बारूद,
हर पल मौत से खेलते है,
दिन-रात जगकर अपने वतन के वास्ते,
दुश्मनो को उड़ाते है,
ये अपनी जेब में परिवार और,
दिल में हिंदुस्ता रखते है!!
Poem On Indian Soldiers
ऐसी ही और खूबसूरत तथा ” Poem On Indian Soldiers” कविताएं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!! यहां आपको बहुत ही लोकप्रिय और बेहतरीन कविताएं पढ़ने को मिलेंगी