Improved Truth Life Thoughts- मेरा खुदा
क्यों डरों में इस दुनिया से,
ये होती कोन है मुझे जज करने वाली,
जब मेरा खुदा मेरे साथ है,
फ़रेबो की फिर तो क्या ही औकात है!!
Best Thoughts In Hindi- सच्चा रब का बंदा
हूँ मैं एक सच्चा रब का बंदा,
करता कभी भी नहीं मैं कुछ भी बुरा,
अच्छी रखता हूँ अपनी सोच को,
औरों को गिराकर मैं आगे बढूं,
इतनी ताकत नहीं रखता बाजुओं में,
सर पर माता-पिता का हाथ,
लेकर मेरे प्रभु का साथ,
चल पड़ा हूँ राहु में,
सच्चे रस्ते की तलाश,
पूरी होगी एक दिन मेरी ये आस!!
Thoughts On Life With Images- आगे बढ़ते जाना है
काटों पर चलने का शोक नहीं है मुझे,
पर बुराइयों के रस्ते से रहता कोशों दूर हूँ,
फूलों के साथ कांटे चुभे,
ये तो कुदरत की दें है,
आसानी से राह मिल जाये,
इतनी मेरे पर कहा किसी की मेहर है,
सोच लिया है, चलना है,
फिर चाहे कांटे हो या फूल,
राह पर जो बिछाए मिले,
पार करना है, बस आगे बढ़ते जाना है!!
Life Is Not Easy- जिंदगी नहीं होती आसान
जिंदगी नहीं होती आसान,
इसमें मिलते, होते रहते युद्ध घमासान,
कभी तारीफे, तो कभी बुराइयां,
करते लोग एक-दूसरे से ,
कोई बनता अपना, कोई अपना भी लगता पराया सा,
धुप-छाव से भरी ज़िंदगी में,
अंधकार और उजियाले की परछाई है,
कब कौनसा मोड़ ले ले ज़िंदगी,
ये तो अभी तक प्रकृति भी नहीं जान पाई है!!
खिलते क्यों नहीं सब फूलों की तरह
कुछ लोग सोते रहते है,
जागते है कुछ तो,
जरूरी नहीं हर सोता परिंदा आलसी हो,
क्यों रहती सबको शिकायत एक-दूसरे से,
क्यों जलते लोग यहा दीयों की तरह,
खिलते क्यों नहीं सब फूलों की तरह,
क्यों महककर अपनी महक फैला नहीं देते,
बुराइयों में क्या है रखा,
सबका अच्छा सोचकर,
थोड़ा सा क्यों जी नहीं लेते!!
Life Is Difficult But Smile Is Always Faces
रस्ता मेरा तु है,
मंजिल मेरी तू है,
फिर क्यों ये शोर मचा है,
चाहत मेरी तू है,
जमीन आसमा मेरा तू है,
फिर क्यों जलती दुनिया है!!
हमारी इस वेबसाइट पर आपको रोज नए नए सुविचार पढ़ने को मिलेंगे। ऐसे ही ताजा और नए सुविचारों के लिए जुड़े रहे हमारी इस वेबसाइट से!!
Thoughts On Improved