School Poem About School Life:- मेरा प्यारा हिंदुस्तान
वो मेरा सुंदर सा स्कूल
नहीं सकता मै उसे कभी भी भूल
स्कूल ने मेरा ज्ञान बढ़ाकर
मेरा जीवन दिया संवार
मां ने मुझको जन्म दिया
ओर दिया ढेर सारा प्यार
खेलों कूदो ओर पढ़ो
यही ज्ञान देती टीचर
बड़े होकर परण तुम लेना मिलकर करेंगे हम देश की सेवा
कोई डॉक्टर कोई फोजी
कोई इंजीनियर हर कोई करेगा सेवा देश की
नहीं बचेगा कोई भी अनपढ़
विशाल सुंदर बनेगा देश हमारा
जब सब होगे शिक्षित
मेरा प्यारा हिंदुस्तान
हे मेरी जान।।
Poem Of Life In Hindi:- काश पेड़ भी चलते
काश पेड़ भी चलते होते
सबके कितने मजे होते
संग उनको बांध के रस्सी ले चलते
लगती जब भी भूख
तोड़कर मीठे मीठे उनके फल खाते
कभी धूप में, कभी छांव में
उनके नीचे बैठ जाते
काश पेड़ भी चलते
सबके कितने मजे होते।।
Poem Of Students In Hindi:- अपनी औकात में रहे
धड़कनों की तरह साथ
रहे हम सारी ज़िंदगी
तुम जो ख्वाब से जाओ
तो ख्यालात में रहो
आंधी तूफान से घबरा जाए
वो इन्सान नहीं है हम
आंधी तूफानों
से कह दो कि
अपनी औकात में रहे।।
Pain Of Love Poem In Hindi:- दिल दुखता है
किसने कहा मुश्किल
सफर में सिर्फ
पांव
ही दुखते है
कुछ दर्द ऐसा होता है
जिसमे पांव नहीं
दिल
दुखता है।।
Self Love Poem In Hindi:- आईना
आईना
वो आईना ही होता हैं
जो इन्सान को सच दिखाने से
डरता नही हैं
कभी आईने मे
खड़े होकर खुद को देखा है
क्या
वो जो आईने में दिख रहा हैं ना
वो दुनिया का सबसे
प्यारा इन्सान है।।
Poem About Love In Hindi:- हमे मालूम नहीं था
दूरियां इतनी बढ़ जाएगी हमे मालूम नहीं था
वो जान से अनजान बन जायेगे हमे मालूम नहीथा
हम उनके लिए ऐसे पागल हो जायेगे हमे मालूम नहीं था
जो खुद को हममें देखते थे
अब किसी ओर में देखने लग जायेगे हमे मालूम नहीं था
ऐसे सताएगी उनकी यादें हमे, हमे मालूम नहीं था
दूरियां इतनी बढ़ जाएगी हमे मालूम नहीं था।।
Poem About School