Poem About Fruits:- पपीता पीला पीला
पपीता रंग का है पीला पीला
बेच रहा है फलवाला
चमक रहा है छिलका पीला
गा रहा है सुंदर सारंगी
देख कर उसको मन खुश हो जाता
ढीली तबीयत होती चंगी।।
Fruits Poem In Hindi:- लाल तरबूज
गोल गोल
ये लाल तरबूज
होते जैसे गाल लाल
पानी की पूर्ति करता ये लाल तरबूज
इन्सान को स्वस्थ बनाता ये लाल तरबूज
स्फूर्ति लाता ये लाल तरबूज
होता है मस्त ये लाल तरबूज
हम खायेगे लाल तरबूज
हो जायेगे लाल तरबूज।।
Birds Poem In Hindi:- तितली उड़ी
तितली उड़ी उड़ ना सकी
बस में चढ़ी सीट ना मिली
सीट ना मिली तो रोने लगी
बस वाला बोला आजा मेरे पास
तितली बोली हट बदमाश।।।।
Poem About Life Partner:- मैं ओर मेरी प्रिय पत्नी
मैं ओर मेरी प्रिय पत्नी
मैं सोता हूं तो घर में शांति छा जाती है
वो सोती है तो घर मे सूनापन छा जाता हैं
मैं सोकर उठता हूं तो घर मे फरमाहिशे शुरू हो जाती हैं
सोकर उठती है वो तो घर में पूजा आरती सुनाई देती है
मैं तो घर वालो के सिर्फ सपने पूरे करने की कोशिश करता हू
सबको सपने देखना सिखाती हैं वो
वो कोई खिलौना या चुटकुले नहीं है
वो मेरी आधी
शक्ति घर का
मान सम्मान हैं।।
Love Poem Of Child:- मैं हूं नन्हीं मुन्नी
मैं हूं नन्हीं मुन्नी प्यारी सी
मेरी लाल हरी चुन्नी
मेरा प्यार भरा गुस्सा
नर्सरी में पढ़ाती हूं
सबको थोड़ा थोड़ा दिखलाती हूं।।
Love Birds Poem In Hindi:- एक तोता
एक तोता के बच्चे चार पंख पसारे निकले बाहर
पूर्व से पश्चिम को जाए उतर से दक्षिण को आए
धूमधाम से जब घर को आए मम्मी को एक बात बताए
घूम लिया हमनें जग सारा पर अपना घर है सबसे प्यारा।।
Motivational Poem In Hindi:- दीपक जलाओ
अपने घर में दीपक जलाओ
दूसरों के सुख में दूर
दुःख में पास रहो
अपने जीवन में भी उजाला करो
लोगों के जीवन भी सवारों।।
Note:- ऐसी ही और खूबसूरत तथा ” Poem About Fruit Fruits:- पपीता पीला पीला ” के बारे में कविताएं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!! यहां आपको बहुत ही लोकप्रिय और बेहतरीन कविताएं पढ़ने को मिलेंगी।