Strange Research Free Poem
मैं हूँ एक किसान,
रहता एक छोटे से गाँव में,
आकर वहा पढ़े-लिखे अधिकारी,
क्यों करते है परेशान है,
नहीं पढ़ा मैं ज्यादा कुछ,
अशिक्षित मजबूरी का नाम है,
फ़टे-पुराने मेरे कपड़े,
किसान ही मेरी पहचान है,
क्यों करते इतना दुखी मुझे,
मैं तो पहले से ही दर्दो से भरा हूँ,
डेक दर्द और मुझे क्यों कर रहे बेजान है,
हां हूँ मैं अशिक्षित,
पर दुनियादारी से मैं भी वाकिफ हूँ,
भाषा मेरी भले अलग हो,
पर चहरे के हाव-भाव से करता पहचान हूँ,
मैं एक किसान हूँ!!
घर मेरा कच्चा है,
फिर भी उसमे रहने वाला सच्चा है,
छत से टपकता मेरे पानी है,
फिर भी करता प्राथना वो,
अन्नदाता दे दे धरती तो तू पानी है,
प्यासी धरती को तू यूँ न तड़पा,
देकर पानी प्यास को बुझा,
अब तो बरस सा जल्दी से तू बदल,
हर किसी का घर गिरवी तो,
किसी का लगाम बाकि है,
जीने की चाह मैं जान भी गिरवी है!!
Research Free Poem In Hindi
हे मेरे मालिक,
तुन कैसे इतना बेरहम हुआ,
धरती पर पड़ा खून कैसे अनजान हुआ,
देख जरा गौर से,
तेरे ही पुत्र का बलिदान है,
मन ले तू सच को,
क्यों तू इतना अँधा हुआ,
हाथ दिए, पैर दिए,
सुनने को दो कान दिए,
क्या करूं मैं इन सब का,
जब अपनो की ही भूख नहीं मिटा सकता!!
Farmer Kindness Poem With Image
मैं एक सच्चा किसान,
मौसम की करता हूँ पहचान,
करके मेहनत हल को जोता,
बीज बोकर सपनो को बोया,
उम्मीद लिए एक मन में,
होगी बारिश, उगेगा धन,
मेरे भी खेत में,
खूब छाये बादल, गरज-गरज कर सपने दिखाए,
फिर एक झटके में ओझल हो गए,
ये कैसी तेरी लीला है,
मेरे मालिक तेरा किसान मरने की कगार पर है,
करि जो इतनी मेहनत,
सब हो गई बेकार है,
डूबा कर्ज में, अब क्या करू तू ही बता,
मेरे कर्ज को जल देकर तू ही चूका!!
Free Downlod Poem In Hindi
मैं हूँ भोला-भाला, दिल का सच्चा,
खेत ही मेरी पहचान है,
बोकर उसमे बीज मैं करूंगा रोशन नाम मैं,
फिर क्यों तूने ऐसे मुझको तोडा है,
जो काटकर गए पेड़,
उनको क्यों ऐसे खुला छोड़ा है,
मैं तो मायूस तेरा बंदा हूँ,
जिसने की पेड़ो की हत्या वो क्यों,
शैतान जिन्दा है!!
अगर आपको हमारी ये पोस्ट(कवितायेँ) पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
Know This:-Attractive Quotes About Friendship Day
New Famous Poetry About Kids In Hindi
Great Thoughts On Attitude In Life, 2021