“कुछ लोग वक्त के साथ बदल जाते है,
जाते जाते अपना असली रंग दिखा जाते है,
जो कहते है हम ना बदलेंगे वक्त के साथ,
पहचानने से इंकार कर जाते है,
कुछ लोग इस कदर बदल जाते है!!”
कामयाब लोग दुनिया बदल देते है
“जीभ की मिठास अंदर के राज नहीं बोलती,
मोर को देखकर कौन भला कह सकता है,
ये सांप को खाता होगा,
मिलने पर सिहासन अच्छे अच्छे बदल जाते है,
हार-जीत में कुछ लोग यूँ बदल जाते है,
कर ले अगर कुछ कर गुजरने की,
तो कामयाब लोग दुनिया बदल देते है,’
और जो होते है नाकाम,
वो डरकर अपने ही फैसले बदल देते है!!”
जो भी वक्त के पहिये को समझ पाया
“वक्त कब बदल जाए पता नहीं चलता,
इसलिए इंसान को हमेशा वक्त के साथ चलना आना चाहिए,
जो भी वक्त के पहिये को समझ पाया है,
अपनी मंजिल की और कदम हमेशा उसने बढ़ाया है!!”
Selfish People Thoughts In Hindi
“जब जरूरत पड़े तब लोग मुँह फेर लेते है,
हो अगर पास में पैसे, तो हाथ जोड़कर सलाम ठोकते है,
वैसे तो आम सी बात है, वक्त बदलता है,
पर दुनिया को देखो, वक्त भी नहीं बदलता उतनी जल्दी,
ये अपना रंग बदल देते है,
गिरगिट का तो यूँ ही नाम बदनाम कर दिया,
इंसान जितना तो जानवर भी नहीं बदलता!!
“जागना ही है तो जल्दी जागो,
फिर चाहे नींद से जागो, या फिर भृम से,
तमाशा यूँ ही नहीं बनाते है लोग,
कुछ गलती हमारी भी होती है,
जो खोलकर रख देते है सामने अपने सारे राज!!”
इज़्ज़त को कभी पैसो से नहीं तोला जाता
ना रखो किसी से आशा,
ना करो खुद से ज्यादा किसी पर विश्वास,
जिस दिन ये दोनों समझ आ जाएगी,
गम में भी मुस्कुराना सिखला जायेगी,
हर कोई जोड़े रखे विश्वास,
ये जरूरी तो नहीं,
बैठो हमेशा गरीब के पास,
अमीर के वहा अमीरी दिखेगी,
लेकिन गरीब के घर अपनापन!!
इज़्ज़त को कभी पैसो से नहीं तोला जाता,
कीमत इंसान की बोली से पता चलती है,
भले लाख पैसे हो पास तुम्हारे,
मीठे स्वर के बिना सब खाक है,
धनवान तो रावण भी था,
पर विनाश उसका बुरा ही हुआ !!
यह भी जानें:-Pregnant Elephants And Ruthless People
Unique Story Of The Victory Of Faith