Thoughts On Self Motivation- भरनी है उड़ान
“खुला है आसमा, खुले है पंख मेरे,
अभी तो शुरू की है,
भरनी है उड़ान पूरी,
ना जमी है मेरी, ना ही आसमा,
जी भरकर उड़ लूँ,
पालू मैं मंजिल मेरी,
हर मंजिल की मुश्किलों को टालो,
हर मौके का फायदा चतुराई से उठाओ,
आजाद ख्यालों का मैं पंछी,
उड़ान भरना ज़िद है मेरी!!”
Self Motivation In Hindi
उठना ही है तो नींद से उठाओ,
यूँ किसी की मजबूरी का फायदा,
उठाना ये तो कतेहि सही नहीं,
अगर तुम इस काबिल बने हो तो,
सोचो जरा, धोखा देने में दुनिया भी कम नहीं,
है हिम्मत तो बदलो तुम,
अपने बुरे वक्त को,
अगर नहीं स्वीकार सकते तो,
अस्वीकारने का भी तुम्हे कोई हक नहीं,
गलती की है तो सुधारो उसे,
यूँ मुँह मोड़ने से कुछ नहीं,
हो सके तो रखो सबको खुश,
सबकी ख़ुशी किसी खजाने से कम नहीं!!”
क्या नाम है तुम्हारा
देखो तो एक खूबसूरत अहसास हो तुम,
समझो तो खुली किताब हो तुम,
जरा थोड़ा रुककर देखो तो,
गमों से भरी अनसुनी हकीकत हो तुम,
उम्मीदों से हारी, अपनों की मारी,
आशा की नई उम्मीद,
हौसला तो काफी बुलंद है तुम्हारा,
सच बताओ प्रिये,
क्या नाम है तुम्हारा!!”
ये ज़िंदगी किसी की मोहताज नहीं
ये ज़िंदगी किसी की मोहताज नहीं,
बार बार मिले इतनी मैं इसकी हकदार नहीं,
हो सके तो करना तुम भला,
भूल ने जाना कमाने में,
अगर भर रहे हो उड़ान तुम आसमा में,
तो ध्यान रखना पंखो का,
इस दुनिया में सरल समझो उतना सरल रास्ता नहीं,
वैसे तो फैसले किस्मत लेती है,
पर क्या पता किस्मत में भी फैसला,
तुम पर लिखा हो, जो चाहे व्ही मिल जाए!!”
अपना सर कभी मत झुकाओ
अगर तुम में है काबिलियत तो,
अपना सर कभी मत झुकाओ,
जवाब तुम ऐसा दो,
कीचड़ में जैसे थोड़ा पानी डुबकी मारे,
अपनी पहचान तुम खुद बनाओ,
औरु के सहारे तो परिंदे भी पंख नहीं मरते,
खैर, तुम तो इंसान हो!!”
ज़िंदगी भर यूँ ही चले जाना तुम
किसी की यादो को रोकना मुश्किल है,
तड़पते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
पल पल हम कितना तड़पते है,
आपके लिए,
ये बात आपको बताना बहुत मुश्किल है,
हो सके तो बिन बोले तुम समझ जाना,
वरना ज़िंदगी भर यूँ ही चले जाना तुम!!”
यह भी पढ़े:- New Quotes About Good Morning-2021
Quotes about Funny to make you laugh 21
New Latest Solitude About Quotes-2021