इसलिए सबसे पहले आपको खुद से प्यार करना आना चाहिए। अगर आप खुद से प्यार करोगे, तभी लोग आपसे प्यार करेंगे। आज इस पोस्ट में हम खुद के आत्मसमान से बढ़कर कुछ नहीं होता है, इन्ही सब पर कवियों द्वारा लिखी कविताओं का जिक्र करने वाले है।
Love Yourself Quotes
“आसानी से मिल जाए,
इतने सस्ते नहीं है हम,
ज़िद तो उसकी है,
जिस की तक़दीर की लकीरों में नहीं है हम!!”
भरोसा करना ही है तो खुद पर करो
“जरूरी नहीं हाथ की लकीरे सही ही हो,
अगर तुम पाने में मंजिल,
जी जान लगा दो तो, किस्मत भी बदल सकते हो,
किस्मत उनकी भी चमकती है,
जिनके हाथ नहीं होते,
भरोसा करना ही है तो खुद पर करो,
किस्मत क्या लकीर भी बदल पाओगे तुम!!”
पीछे क्यों खिसक जाते है
“सब कहते है ख्वाब बड़े देखो,
कोई ये क्यों नहीं कहता,
तुम ख्वाब देखो, उसे मैं पूरा करूंगा,
बोलने पर तो सब बोल देते है,
बात जब साथ निभाने की आये तो,
पीछे क्यों खिसक जाते है!!”
कहा गई फिर ये जात पराई
“खेलती है तभी तो ज़िंदगी है,
वरना ऐसे किसे पता चलता,
खिलाडी बेहतरीन कौन है,
दर्द भले अलग अलग हो,
पर होता सीने में ही है,
वैसे ही भगवान् तक जाने के रास्ते अलग अलग हो,
पर भगवान सबका एक ही है,
कोई हिन्दू, कोई मुस्लिम,
कोई कहे सिख, इसाई,
जब बात खून की आई तो,
कहा गई फिर ये जात पराई !!”
मलहम लगाना सीखो Poetry In Hindi
“जो है उसमे खुश रहना सीखो,
पेट भर जाए,उतने में संतुष्ट करना सीखो,
है अगर पाँव में छाले तो,
मलहम लगाना सीखो,
खुद के दर्द को समझते हो,
औरु के दर्द भी समझना सीखो!!”
हमेशा रिश्ते और पैसों को अलग अलग समझना
” अगर कभी सब मिल जाए तुम्हे,
तो घमंड मत करना तुम,
हमेशा रिश्ते और पैसों को अलग अलग समझना तुम,
बड़ी ही मेहनत से मिलते है ये दोनों,
जिसने मुश्किल वक्त में दिया साथ,
उम्रभर याद करना तुम!!”
यह भी जानें:-Pregnant Elephants And Ruthless People
Unique Story Of The Victory Of Faith