प्यार एक एहसास है जिसे सिर्फ महसूस किया जाता है, इस कविता के माध्यम से कवि कुछ शब्दों के माध्यम से Poem on blurred memories:-बीते पल अपने प्रेम के प्रति हमारे प्रेम का वर्णन कर रहे है। इस कविता से आप अपने प्रेमी/प्रेमिका को अपने प्यार का अहसास करा सकते हैं।
Love Of Life Poem:- चार दिन की जिंदगी
ज़िंदगी
ये चार दिन की जिंदगी हैं
इसे हसी खुशी जियो
क्या तेरा क्या मेरा
सबके साथ मजे से जियो।।
poem on blurred memories:-बीते पल
पल
चलो आज फिर से उन्हे याद करते है
उन्होंने जो वादे किए उन्हे पढ़ते हैं
हम भी कितने पागल है ना
वो हमसे जूठे वादे करते रहे ओर
हमे उन्हे सच समझते रहे
क्या मिला उन्हे ऐसा करके
मेरी ज़िंदगी से खेल के
चलो कोई ना हम तो खुदा के बन्दे हैं
थोड़ी देर लगेगी पर संभल जायेगे
आप ध्यान रखना सब हमारी तरह पागल नहीं होते।।
Love Poem for love in Hindi:- वो एक शख्स
वो एक शख्स जो हमारे लिए अनजान होता हैं
कब हमारी जान बन जाए पता ही नही चलता
पहले दोस्त बने फिर अच्छे दोस्त बने
धीरे धीरे प्यार हुआ फिर हमारी जान बने
ओर अब अनजान।।।।
Poem On Loneliness In Hindi:- सुकून
कभी कभी अकेले बैठना भी अच्छा सा लगता हैं
शोर भरी दुनिया से दूर रहना भी सुकून सा देता हैं
कोई ना हो मेरे आसपास
बस मैं और मेरी तन्हाई हो साथ
ये नजारा भी बड़ा सुकून सा देता हैं।।
Pyar Dastan Poem in Hindi:- मोहब्बत
मोहब्बत तो बहुत करती हूं मैं अब भी तुझसे
पर हमारी मोहब्बत में अब वो पहले जैसी बात नहीं
तुझे खुश देखकर तो सुकून मिलता है बहुत
पर पहले जैसा चैन नहीं
Note:- ऐसी ही और खूबसूरत तथा लोकप्रिय प्रेम के प्रति कविताएं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!! यहां आपको बहुत ही लोकप्रिय और बेहतरीन कविताएं पढ़ने को मिलेंगी।