आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जैसे हम बारिश के खूबसूरत नजारे को भूल चुके हैं, कवि का कहना है कि बारिश की बूंदों के साथ प्रकृति के इस खूबसूरत सौंदर्य Poem About Rain Beauty का बहुत ही सुंदर वर्णन नीचे किया गया है। यहां आपको Love Of Rain Poem पर बहुत प्यारी प्यारी कविताएं पढ़ने को मिलेंगी।
Love Of Rain Poem
Poem About Rain Beauty- बारिश पर कविता
बारिश आई बारिश आई छम छम छम
संग आसमानों से गिरने लगी बूंदे टप टप टप
लेकर छाता निकल पड़े हम हम हम
पैर फिसला गिर गए हम हम हम
ऊपर छाता नीचे हम हम हम
बारिश आई बारिश आई छम छम छम।।
Poem On Sawan In Hindi-सावन पर कविता हिंदी में
वो देखो सावन आया
अपने संग ढेरों रंग लाया
रंग बिरंगी सी तितली फूलों संग खेलती
वो प्यारी सी कोयल अपनी मधुर धुन सुनती
आसमान भी क्या खूब बरसा है
जिसमें मोर ने भी अपना नाच दिखाया
हर कोइ झूम रहा हैं
ये सिर्फ सावन ही नहीं आया है
अपने संग ढेरों खुशियां भी लाया हैं।।
Life Poems In Hindi-जीवन पर कवितायें
मेरे जीवन के हर मंजर में
हर मौसम तू लाया हैं
कभी ठंडी हवाएं तो
कभी कड़कती धूप
तू लाया हैं !!
Poem On Nature In Hindi-प्रकृति पर कविता हिंदी में
वो खुला आसमां
ठंडी ठंडी सी पवन
झिरमिर झिरमीर बारिश की बूंदे
हरे भरे लहलहाते बाग बगीचे
चह चकती चक चक करती चिड़िया
तोता संग मैना उड़ान भरती
यह मेरा भारत ही है
जहा ऐसी प्रकृति होती हैं।।
Poem On Peacock In Hindi-मोर पर कविता हिंदी में
देखो वो कोयल कितना प्यारा गाती है
वो रंग बिरंगी पतंग सी तितली
फूलों संग मंडराती है
मोर भी क्या खूब नाचता है
संग उसके आसमान भी झूमता है।।
Poem On Birds In Hindi-पक्षियों पर कविता हिंदी में
ऐ तितली कहा चली रे तू
रंग बिरंगी सुंदर सी तु
कितना मधुर गुनगुनाती है रे तु
फूल देखते रह जाते है
जब उनके आसपास मंडराती है तु।।
Note:- ऐसी ही और खूबसूरत तथा लोकप्रिय कविताएं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!! यहां आपको बहुत ही लोकप्रिय और बेहतरीन कविताएं पढ़ने को मिलेंगी।