जब भी हम किसी मुसीबत में होते हैं तो ईश्वर से कोई राह मांगते हैं। sentimental thought on God, ताकि हम उस परेशानी से बाहर निकल कर आएं। वह ईश्वर इस संसार में कहीं लोगों की मिन्नतें पूरी करता है। कही आशाओं को अपने आशीर्वाद से भरता है। लोगो दिन रात उसके भजन कीर्तन में लीन रहकर उसको याद करते हैं। चाहे कोई धनवान हो या गरीब ईश्वर के नजरिये में सब बराबर है। ना कोई बड़ा है ना कोई छोटा है।
वह सब की पीर सुनता है और सब का दुःख भी हरता है। उसे बड़े बड़े सन्यासी प्राप्त नहीं कर पाते। वही एक साधारण सा मानव भी अपनी भक्ति के माध्यम से उसको प्रसन्न कर लेता है। वह इस सारे जहाँ का माली है। हम सब उसके नन्हे पौधे हैं। हमारा जीवन उसके जीवन का हिस्सा है।
इस नाशवान संसार में ईश्वर से प्रेम ही सच्चा प्रेम है। जो ईश्वर में विश्वास करता है ईश्वर उसके विश्वास को कभी नहीं तोड़ता है। करोड़ों लोग रोज मंदिर में ऐसे ही नहीं जाते हैं। सैकड़ों लोग मस्जिद व गुरुद्वारे में अपना मत्था ऐसे ही नहीं टेकते हैं। कोई ना कोई हैं, ऐसी दिव्य शक्ति जिसका अहसास सभी को है।
Can God Hear Your Thoughts
“धर्म सत्य पर आधारित हों,
ज्ञान हो निर्मल गंगा जैसा,
भूख प्यास की पीड़ा न हो,
हर मानव हो मानव जैसा,
नवराते में शक्ति पूजें,
हर तन बने बज्र के जैसा,
राज करे चाहे कोई भी,
राजा हो श्रीराम के जैसा,
हर शबरी के द्वार चलें हम,
जहां अहिल्या दीप जलाएं,
राम तत्व है सबके अंदर,
आओ फिर से उसे जगाएं,
शुभ-अवसर है राम-जन्म का,
आओ सब मिल शीश झुकाएं,
अंदर बैठे तम को मारें,
आओ मिलजुल खुशी मनाएं,
होने को बहुतेरी नवमी,
इस नवमी की छटा निराली,
नवराते जग शक्ति पूजे,
शीतल, ज्वाला, गौरी, काली,
राम जन्म जिस नवमी होता,
उस नवमी की महिमा अद्भुत,
सृष्टि भी होती मतवाली,
दिन में होली रात दिवाली”
“राम भक्ति की बहती धार है राम,
नाम मोक्ष का द्वार सो जपते जाना जपते जाना,
तेरे जीवन का होगा उद्धार क्या होती मर्यादा,
जान ले अपना अस्तित्व पहचान ले तुझ में पायेगा,
राम को बस राम का ही ध्यान ले,
कौन कहता है राम भगवान राम तो,
है तेरी पहचान राम है ही तेरा अभिमान,
अतः करो राम का गुणगान”
Thoughts About God
“जब हम विकट परिस्थिति से गुजर रहे होते हैं,
और प्रभु को मौन पाते हैं तो,
हमें याद रखना चाहिए कि,
परीक्षा के समय गुरु हमेशा मौन ही रहता है”
“भक्तों की भगवान परीक्षा बहुत लेता है,
पर उनका साथ नही छोड़ता है,
नास्तिकों को भगवान देता तो बहुत है,
पर साथ नही देता है”
“अपने रब पर भरोसा रखो,
जिसकी खासियत यही है कि,
अगर बात करो तो सुनता है,
और दिल में रखो तो जानता है”
“चलते-चलते मेरे कदम अक्सर यही सोचते हैं,
कि किस तरफ जाऊँ, जो तू मुझे मिल जाये”
“जब हम अपनी चिंता को आस्था में परिवर्तित कर देते हैं,
तब ईश्वर हमारे संघर्ष को आशीर्वाद में परिवर्तित कर देता है”
Does God Forgive Blasphemous Thoughts
“यदि आप ईश्वर से कुछ चाहो और आपको न मिले,
तो इसमें नाराज होने की जरूरत नही है,
भगवान आपको वो नही देता है जो,
आपकों अच्छा लगता है,
बल्कि वही देता है जो आपके लिए अच्छा है”
“लघु से महान, अणु से विभु, आत्मा से परमात्मा,
नर से नारायण, पुरुष से पुरुषोत्तम बनने,
की विचारधारा का नाम आस्तिकता है”
“ईश्वर के सामने जो झुकता है,
वह सबको अच्छा लगता है,
पर जो सबके सामने झुकता है,
वह ईश्वर को अच्छा लगता है”
“भगवान ने हमें दो हाथ सिर्फ ‘प्रार्थना’ के लिए नही ,
बल्कि ‘प्रयत्न’ करने के लिए भी दिए हैं,
सिर्फ हाथों को जोड़े रखने से कुछ नही होगा,
हमें इनका उपयोग कर प्रयास करना चाहिए”
“सेवा सबकी कीजिये मगर आशा किसी से मत रखिये,
क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकते हैं, इंसान नहीं”
“खुश वह इन्सान होता हैं जिसने प्रभु में विश्वास रखा,
हर काम में ईश्वर का आभार माने,
फ़िर ईश्वर आपकी राह आसान कर देंगे”
“भगवान जानते हैं कि आपने किसी चीज के लिए,
कितना सब्र किया है और विश्वास कीजिए,
आपके सब्र के प्रत्येक पल की कीमत अदा होगी,
भगवान पर विश्वास रखें”
Thoughts About God Bless
“कोई काँधे पर हाथ रखता है,
तो आपका हौसला बढ़ता है,
पर जब किसी का हाथ काँधे पर नहीं होता,
तब आप अपनी शक्ति खुद बन जाते हो,
और वही शक्ति ईश्वर है”
“जीवन शतरंज के खेल की तरह है,
और यह खेल आप ईश्वर के साथ खेल रहे हैं,
आपकी हर चाल के बाद,
अगली चाल वो चलता है,
आपकी चाल आपकी “पसंद” कहलाती है,
और..उसकी चाल “परिणाम””
“ईश्वर “टूटी” हुई चीज़ों का इस्तेमाल कितनी ख़ूबसूरती से करता है,
जैसे बादल टूटने पर पानी की फुहार आती है,
मिट्टी टूटने पर खेत का रुप लेती है,
फल के टूटने पर बीज अंकुरित हो जाता है,
और बीज टूटने पर एक नये पौधे की संरचना होती है,
इसीलिये जब आप ख़ुद को टूटा हुआ महसूस करें,
तो समझ लीजिये ईश्वर आपका इस्तेमाल किसी,
बड़ी उपयोगिता के लिये करना चाहता है,
इसीलिए प्रसन्न रहें और हँसते रहें”
Thoughts About God Positive Vibes
“जिस प्रकार आकाश से गिरा हुआ जल,
किसी न किसी रास्ते से होकर समुद्र में पहुँच ही जाता है,
उसी प्रकार निःस्वार्थ भाव से की गई,
किसी की “सेवा और प्रार्थना”किसी न किसी,
रास्ते सेईश्वर तक पहुँच ही जाती है”
“बीज की यात्रा वृक्ष तक है,
नदी की यात्रा सागर तक है,
और…मनुष्य की यात्रा परमात्मा तक,
संसार में जो कुछ भी हो रहा है ,
वह सब ईश्वरीय विधान है,
हम और आप तो केवल निमित्त मात्र हैं,
इसीलिये कभी भी ये भ्रम न पालें कि,
मै न होता तो क्या होता”
“ईश्वर मेरे बिना भी ईश्वर है,
मगर मैं ईश्वर के बिना कुछ भी नहीं”
“अजीब खेल है उस परमात्मा का,
लिखता भी वही है मिटाता भी,
वही है भटकाता है राह तो,
दिखाता भी वही है उलझाता भी वही है,
सुलझाता भी वही है जिंदगी की मुश्किल घड़ी में,
दिखता भी नहीं मगर साथ देता भी वही है”
“लगाया जो भक्ति का रंग उसे छूटने न देना,
श्री कृष्ण तेरी याद का दामन ,
कभी छूटने न देना,
हर साँस में तुम और तुम्हारा नाम रहे,
प्रीत की यह डोरी कभी टूटने न देना”
sentimental thought on God
Special Offer On Poem In Free Social