Interesting Make Humor Poetry
क्या करे शिक्षक बेचारे,
अपने हालातो के मारे-मारे,
दिल के होते वो प्यारे-प्यारे,
बच्चो को सही राह दिखाकर जीवन उनका सवारें,
करते इनको परेशान दिन भर हम,
फिर भी हमको अच्छी शिक्षा देते,
शैतानी करने पर है डाट लगते,
फिर भी विद्यार्थियों की शान है बढाते!!
अध्यापक जी गिर गए,
जब बच्चों ने उनको बतलाया,
आपने जो आम चुराए,
गलती से कैमरे में पकड़े गए,
अध्यापक जी बोले,
ये क्या मामला है,
मैं चोरी की, तो कैमरे का क्या दंगा है,
बच्चे बार बार यही दोहराय,
आपने जो आम चुराए,
गलती से कैमरे में पकड़े गए,
देख ये हाल, मैं गिर पड़ा,
चोरी के जुर्म में,
भाषा से ज्ञानी अध्यापक,
स्कूल से रेस्टीग्रेट हो गए!!
Humor Poetry In Hindi
सुबह से हो गई शाम,
पर फकीर नहीं ले रहे रुकने का नाम,
सब बोल रहे है, कुछ करो काम,
हाथ-पैर को चलाओ, खाने का इंतजाम तुम खुद करवाओ,
पिछली बार दे दिए थे पैसे,
रोज-रोज नहीं करेंगे हम ऐसे,
अब तो तुम कुछ काम करो,
घर-घर जाकर ना यूँ भोजन को तरसों,
कमाल का है शरीर तुम्हारा, एक बीमारी तक नहीं आसपास,
फिर क्यों ऐसा करते हो,
भोजन की तलाश में काम क्यों नहीं करते हो!!
मैं हु मॉनिटर बना क्लास का,
नेता जैसा रुतबा है,
सब को दिखलाता डंडा में,
करता बहुत मनमानी हूँ,
जब नहीं आते टीचर क्लास को,
तो सबका में ही टीचर हूँ,
निकालो सब कॉपी-किताब,
पढ़ने को सब जाओ बैठे,
नहीं तो लिखकर नाम, सजा सबको दिलवाऊंगा,
की अगर किसी ने बाते तो,
सदा के लिए चुप करवा दिया जाऊंगा,
सबको संभालता हूँ मैं,
टीचर जैसे मेरे तेवर,
मैं हूँ क्लास का मॉनिटर!!
मिर्ची के पकोड़े, चटनी में मिलाये
वाह वाह, वाह वाह,
क्या खूब लगते है, मिर्ची के पकोड़े,
देखकर आ जाता मुँह में पानी,
खाने को जी ललचाये, ऐसे मिर्ची के पकोड़े,
कड़ाही से उछलकर मेरी प्लेट में आये,
गर्मागर्म चटनी में मिलाये,
फिर प्रेम से इसके स्वाद को चकलाये,
आओ सब मिलकर खाये,
तुम भी आओ, मैं भी आऊं,
मजे से सबको प्यार से खिलाये,
मिर्ची के पकोड़े, चटनी में मिलाये!!”
हास्य से भरी ये कविताये आपको बेहद पसंद आयी होगी। ऐसी ही और मजेदार और हास्य रास से भरी कविताओं के लिए हमारे पेज से जुड़े रहे। स्वस्थ रहे, सतर्क रहे। अपनी सेहत का ख्याल रखे!!