उसका बड़ा वाला बेटा हमेसा अपनी माँ के साथ ही रहकर उसकी सेवा करना चाहता था ,इसलिए वह गांव में ही अपनी माँ के साथ रहकर खेतों में काम करने लगा। छोटा वाला बेटा स्वार्थी था ,इसलिए फिर कुछ समय बाद उसका छोटा वाला बेटा पढ़ाई करने के लिए शहर चला गया।
Unique Love For Mother in Hindi story
पीछे से उसकी माँ और उसका बड़ा भाई मेहनत करके उसकी पढ़ाई के लिए पैसे भेजते रहते थे। उसे कभी किसी भी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने देते थे। बूढी माँ और उसके बड़ा बेटे को लगता था कि उसका छोटा भाई पढ़ाई करके कुछ न कुछ जरूर बनेगा। फिर उन्हें एक अच्छी जिंदगी देगा।
एक दिन उसका छोटा वाला बेटा शहर से वापिस शादी करके आया। ये बात जब उसकी माँ और बड़े वाले बेटे को पता चला तब वो दोनों अपने छोटे भाई और बहू को लेने के लिए आये। बड़े भाई के सर पर अंगूर की टोकरी तथा हाथ में कुछ औजार थे।
माँ अपने छोटे बेटे को देखकर बहुत खुस हो गई , और अपनी बहु को भी सदा सुहागन रहे का आशीर्वाद देकर उन्हें झोपड़े में चलने के लिए कहा। कुछ समय बाद अपनी बहु और छोटे वाले बेटे को पूरा गांव दिखने के लिए ले गयी। बुढ़िया और उसका बड़ा वाला बेटा बहुत खुश थे। लेकिन उसकी बहु को ना ही गांव पसंद आया,और ना ही बूढी माँ और उसका बड़ा वाला बेटा।
kids magic stories in Hindi
इसलिए उसने एक चिट्ठी लिखी और अपने पति को लेकर शहर चली गई। जब बड़े भाई ने चिट्ठी देखि तो उसने उस चिट्ठी को पढ़कर अपनी बूढी माँ को सुनाया। चिट्ठी में लिखा हुआ था की हम इस झोपड़े में नहीं रह सकते ,और न ही आप लोगो के साथ रह सकते है। हम दोनों आप लोगो को छोड़कर शहर जा रहे है।
जब बूढी माँ ने ये सब सुना तो उसे बहुत दुःख हुआ ,लेकिन फिर भी वह चुप ही रही। कुछ समय बाद वह अपने बड़े वाले बेटे से कहने लगी की अब वो भी शादी कर ले। लेकिन बड़े वाले बेटे ने मना कर दिया। उसने सोचा अगर मैं शादी कर लूंगा और मेरी पत्नी ने मेरी माँ की सेवा नहीं की तो मेरी माँ का क्या होगा।
इसलिए उसने शादी करने के लिए मना कर दिया। फिर कुछ समय ऐसे ही बीतता गया। फिर एक दिन बूढी माँ सर पर अंगूर की टोकरी लिए रस्ते से जा रही थी तभी ज्यादा धुप के कारण उसे चक्कर आ गए और वो वही गिर गई। कुछ समय बाद वहां एक लड़की आई।
Relationship love story in Hindi
उसने जब बूढी माँ को रास्ते में गिरा देखा तो वह उनकी सहायता करने बूढी माँ के पास गई। फिर वह बूढी माँ को लेकर झोपड़े में गई , और बूढी माँ को बिस्तर पर लेटाकर आराम करने के लिए कहा। उतने में बूढी माँ का बड़ा बेटा वहां आ गया।
जब उसने अपनी माँ को बिस्तर में लेटा हुआ देखा तो वो घबरा गया। फिर उसने जब पूछा तो बूढी माँ ने सारी घटना कह सुनाई। फिर जब वह लड़की जाने लगी तो बड़े बेटे ने उसको शुक्रिया अदा किया,और एक दूसरे से बातें करने लगे। धीरे धीरे उस लड़की और बड़े बेटे में दोस्ती हो गई।
तब बूढी माँ ने अपने बेटे से कहा कि तुम इस लड़की से शादी कर लो, यह लड़की बहुत अच्छी है। तब बड़े बेटे ने कहा कि माँ वह मेरी सिर्फ एक अच्छी दोस्त है। मैं उससे शादी कैसे कर सकता हूँ। ये सब बाते वह लड़की सुन लेती है। फिर वो झोपड़े के अंदर आकर कहने लगती है कि इसमें गलत ही क्या है?
love stories in Hindi
हम दोनों शादी कर लेते है, मुझे भी एक माँ मिल जाएगी। फिर वह दोनों शादी कर लेते है। और हँसी-ख़ुशी जीवन व्यतीत करने लगते है। धीरे धीरे समय बदलता है, समय के साथ साथ उनकी किस्मत भी बदलने लगती है। वो दोनों कड़ी मेहनत करते है। कुछ ही समय में वह धनवान हो जाते है।
उन्होंने झोपड़े की जगह एक अच्छा सा सुंदर घर बनवा लिया था। जब ये बात बूढी माँ के छोटे बेटे और बहू को पता चली तो वह दोनों शहर से बूढी माँ के पास आकर माफ़ी मांगने लगे। फिर बड़े बेटे और बहू ने भी उन्हें माफ़ कर दिया। फिर सब हंसी-ख़ुशी साथ साथ प्यार से रहने लगे। कभी भी बुरे वक्त में अपनों का साथ नहीं छोड़ना चाहिए ।
son’s love
A Magic Man And A Monster story