हम इंसानों ने समय के साथ चलते चलते बोलना सीख लिऐ फिर Quotes From The Book Thief हम लोगो ने कई भाषा लिखना भी सीख लिए को ये बताना है, 💞💞की हम जानवर से अच्छी जिंदगी जी रहे हैं।मनुष्य समय के साथ बोल चाल के बाद अब वो अपनी बातो को विचारो को लोगो के सामने लाने के लिए किताब बनाया, 💞💞जो मानव के विचार कोई बात लोगो तक पहुंचाया जा सकता है बिना कोई कड़ीनाई के।
किताबें व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व रखती हैं, ये हम से झूठ नही बोलती हैं. अच्छे वक्त में नम्रता का पाठ पढ़ाती हैं तो बुरे वक्त में धैर्य का ज्ञान देती हैं.💞💞
कभी-कभी ये किताबें एक नई दुनिया में लेकर चली जाती हैं जहाँ से लौटने का मन नही करता हैं. एक व्यक्ति की सबसे अच्छी दोस्त ये किताबें हैं. किताब पर एक बेहतरीन कविता दी गई हैं आशा करता हूँ कि आपको पसंद आएगी.💞💞
Think Like A Man Book Quotes
“किताबें करती है बातें,
बीते जमाने की दुनिया की,
इंसानों की आज की,
कल की एक एक पल की,
खुशियों की, गम की”💞💞
“फूलों की बमों की, जीत की हार की,
प्यार की मार की, क्या तुम नही सुनोगे,
इन किताबों की बातें”💞💞
“किताबें कुछ कहना चाहती हैं,
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं,
किताबों में चिड़ियाँ चहचहाती हैं,
खेतियाँ लहलाती हैं”💞💞
“किताबों में झरने गुनगुनाते हैं,
परियों के किस्से सुनाते हैं,
किताबों में राकेट का राज हैं,
साइंस की आवाज हैं,
किताबों का कितना बड़ा संसार हैं”💞💞
“किताबों में ज्ञान की भरमार हैं,
क्या तुम इस संसार में,
नही जाना चाहोगे,
किताबें कुछ कहना चाहती हैं,
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं”💞💞
Beautiful Creatures Book Quotes
“रोया हूँ मैं भी किताब पढकर के पर अब याद नहीं,
कौन-सी शायद वह कोई वृत्तांत था पात्र,
जिसके अनेक बनते थे चारों तरफ से मंडराते हुए,
आते थे पढता जाता और रोता जाता था,
मैं क्षण भर में सहसा पहचाना यह पढ़ता,
कुछ और हूँ रोता कुछ और हूँ,
दोनों जुड गये हैं पढना किताब का और रोना,
मेरे व्यक्ति का लेकिन मैने जो पढा था,
उसे नहीं रोया था पढने ने तो मुझमें रोने का बल दिया,
दुख मैने पाया था बाहर किताब के जीवन से पढ़ता,
जाता और रोता जाता था मैं जो पढ़ता हूँ,
उस पर मैं नही रोता हूँ,
बाहर किताब के जीवन से पाता हूँ,
रोने का कारण मैं पर,
किताब रोना संभव बनाती है”💞💞
“मानव को स्वप्नों का मार्ग नहीं मिलता सिर्फ ख्वाबों में,
प्रकृति का संपूर्ण खजाना निहित हैं अनमोल किताबों में,
इनको पढ़कर हर इंसान धारण कर लेता ज्ञान की माला,
सफलता के शिखर पे पहुंचकर सर्वत्र फैलाता प्रेम का उजाला,
मुश्किलों से यह सिखाती लड़ना शब्दों की प्यारी बोली से,
जीवन के दुखद क्षणों में ज्ञान के रंग भरती रंगोली से,
विचारों की ताकत अनोखी है नीलगगन में भरती उड़ान,
जो पुस्तकों को समय देता लाख गुना बढ़ाती उसका मान,
यह सदैव कुछ बोलती है समझो न इनको बेजवान,
इनके सही उपयोग से हरा भरा हो जाता रेगिस्तान,
किताबों को जो मित्र बनाता निरंतर पढ़ता नही करता आराम,
जीवन के हर एक डगर में प्राप्त करता सुखद परिणाम”💞💞
The Sword In The Stone Book Quotes
“दोस्त हो, किताब हो,
रास्ता या सोच की बात हो,
हम अजनबी से खड़े रहे – न तुम,
न मैं, न कोई सौगात हो,
गलत हुँ, गुमराह हुँ,
आहत सही की आह हुँ,
बस जीवन या, जज्बात हो,
काश, अपने आप से मुलाकात हो,
न तुम, न मैं, न कोई सौगात हो,
परखने वाले सच्चे हो न हो,
सत्यता तो युँ ही मौन हो,
बेशक, हों चाहे कुछ भी,
कुछ और कहलाने के हालात हो,
न तुम न मैं, न कोई सौगात हो,
किसीने किसीको कुछ बताया,
अपने आपको शहंशाह बताया,
किसे सही किसे गलत,
इसी उधेड़बुन में भटके जज्बात हो,
और ऐसे ही भटके, भावों की जगह हवालात हो,
न तुम, न मैं, न कोई सौगात हो,
काश अपने आप से मुलाकात हो”💞💞
“मैं रखना चाहती हूँ किताब को,
उतने ही पास जितने नज़दीक रहते हैं,
मेरे सपने किताबो, तुम साथ रहो,
हमारी अधूरी इच्छाओं के कहीं,
सिक्कों के जाल में गुम न हो जाये,
इच्छाओं का अकेलापन”💞💞
“मैं उपहार में देना चाहती हूँ,
किताबें उन्हें जो होते-होते मेरे छिप गए,
लुका-छिपी के खेल में- उन्हें भी एक किताब,
जो हो नहीं सके मेरे कभी बाईस बरस की,
इस ज़िंदगी में लिख नहीं सकी,
एक किताब पर भी अपना नाम”💞💞
The Martian Book Quotes
“ओ महँगी किताबो तुम थोड़ी सस्ती हो जाओ,
मैं उतरना चाहती हूँ तुम्हारी इस रहस्यमयी दुनिया में”💞💞
“धीरे धीरे खुलती हैं वे पृष्ठ दर पृष्ठ घनिष्ठ,
तर निकटता कुछ से मित्रता कुछ से गहरी मित्रता कुछ,
अनायास ही छू लेतीं मेरे मन को कुछ मेरे चिंतन की अंग,
बन जातीं कुछ पूरे परिवार की पसंद ज़्यादातर,
ऐसी जिनसे कुछ न कुछ मिल जाता”💞💞
“किताबों में झरने गुनगुनाते हैं,
परियों के किस्से सुनाते हैं,
किताबों में राकेट का राज हैं,
साइंस की आवाज हैं,
किताबों का कितना बड़ा संसार हैं”💞💞
Better Thoughts quotes On Book in Hindi5