The Most Popular Thoughts In Hindi
जीवन एक जादू है,
कि सूर्य की सराहना करने के लिए बर्फ लगती है,
मौन को महत्व देने के लिए शोर और दया को,
जानने के लिए घृणा!!”
इसे साझा करें- Facebook, Instagram, Twitter
“कुछ नया शुरू करने के लिए,
हमें अंत को स्वीकार करना होगा,
मैं जीवन बनाना चाहता हूं,
मैं जागने का इंतजार नहीं कर सकता!!”
इसे साझा करें- Facebook, Instagram, Twitter
आत्म-प्रेम वह सर्वोत्तम पुरस्कार है-Thoughts About Life
खुश रहने के लिए सबसे अच्छा तरीका,
उम्मीद करना बंद करो,
जीवन इस बारे में नहीं है,
कि आपको क्या रखना है,
परन्तु इस बारे में है,
कि आपको इसे क्या देना है
आत्म-प्रेम वह सर्वोत्तम पुरस्कार है,
जो आप स्वयं को दे सकते हैं!!”
इसे साझा करें- Facebook, Instagram, Twitter
Thoughts About Life In Hindi
हम सभी अपने दर्द को अलग-अलग,
तरीके से व्यक्त करते हैं,
मैंने अपना लिखना चुना और,
आपको उन्हें पढ़ने की अनुमति दी,
मुझे बहुत दर्द हो रहा है,
और मैं समझा नहीं सकता!!”
इसे साझा करें- Facebook, Instagram, Twitter
अंदर से खोखला कर देता है
कुछ लोग अपने दर्द को को,
मन म ही छिपाये रहते है,
और गमों के दर्द को पिटे जाते है,
लेकिन कभी-कभी ये गम इंसान को,
अंदर से खोखला कर देता है,
और पूरी तरह से बिखेर कर रख देता है,
फिर आपके पास उतना समय नहीं बचता,
कि आप सब समेट सको!!”
इसे साझा करें- Facebook, Instagram, Twitter
तुम्हारे नाम की किताब चाहिए
मेरे हाथ खाली है,
उन्हें तुहारा हाथ चाहिए,
मेरी आँखे तरस गई है,
उन्हें तेरा दीदार चाहिए,
मेरा दिल अकेला महसूस कर रहा है,
उसे तुम्हारे प्रेम का सहारा चाहिए,
मेरा जीवन कोरा कागज बन गया है,
उसमे तुम्हारे नाम की किताब चाहिए!!”
इसे साझा करें- Facebook, Instagram, Twitter
Thoughts About Life With Images
और क्या करता मैं,
तुम्हे जाने की इज़ाज़त आख़िरकार देनी ही पड़ी,
जो मेरा था ही नहीं कभी,
उसपर कैसा हक जताता,
तुमने जो किया, उससे बहुत तकलीफ हुई,
आख़िरकार दिल ने भी कह ही दिया,
“बस बहुत हो गया अब”
ऐसे फिर मैंने तुम्हे जाने दे दिया!!”
इसे साझा करें- Facebook, Instagram, Twitter
मुझे लगा अब सब है पास मेरे
उसने मेरा साथ तब छोड़ा,
जब मुझे उसकी सिर्फ उसकी जरूरत थी,
मुझे लगा अब सब है पास मेरे,
पर क्या पता था उस खुदा,
को तो कुछ और ही मंजूर है,
मुझे बिखेरकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए,
जब तुम्हारी जरूरत थी मुझे!!”
इसे साझा करें- Instagram, Twitter Facebook
साथ तुम नहीं ले गई -Thoughts About Life
मेरी खुशहाल ज़िंदगी में तुम आये,
खुशिया अपार लेकर रोज कुछ ना कुछ सिखाया,
जब लगा सब मिल गया मुझे,
तभी छोड़कर अकेला तुम चली गई,
फिर क्यों अपनी यादो को,
साथ तुम नहीं ले गई!!”
इसे साझा करें- Facebook, Instagram, Twitter
Thoughts About Life
Thoughts About Life