यहाँ आपको “Happy Mother’s Day Thoughts”, “Happy Mother’s Day Thoughts With Images”, “Happy Birthday Mother Thoughts From Daughter” And “Happy Mother IN Law Wishes” पर “Thoughts” And “Wishes” पढ़ने को मिलेगी।
Happy Mother’s Day Thoughts With Images
“मां
मां शब्द में ही सुकून है,
मिलती हर खुशी,
लगता मां का चेहरा मासूम है”💓💓
“जो खुद भूखी रहकर,
हमें खाना खिलाए,
वो सिर्फ मेरी मां है”💓💓
“अपने बच्चो के लिए जो,
ईश्वर से भी लड़ जाए,
मुसीबत आने पर काली भी बन जाए,
वो तुम ही हो मां”💓💓
“जो सबका रखती ख्याल है,
खुद से पहले अपनो की ख्वाहिश ऊपर रखती,
कभी–कभी क्यों तू भूखी ही है सो जाती मां”💓💓
“अपने परिवार में समाई जिसकी जान,
उसके होने से ही घर में आती शान,
मेरी मां तू कितनी है महान”💓💓
“सबसे पहले उठती हो,
सबके बाद तुम सोती हो,
सबका इतना ख्याल तुम,
कैसे रख लेती हो,
खुद का ख्याल रखना,
तुम क्यों भूल जाती हो”💓💓
“अपने आंचल में छिपाए रखती है,
बच्चो को वो प्यार बेशुमार लुटाती है,
भगवान का ही रूप है,
मां तू साक्षात देवी का स्वरूप है”💓💓
Happy Birthday Mother Thoughts From Daughter
“क्या लिखुं मैं उसके लिए,
जिसने मुझे लिखा है,
तू सिर्फ शब्द ही नहीं,
पूरे जीवन की अभिलाषा है”💓💓
“जिसका नाम लेते ही दिल को, सुकून मिल जाए,
वो तुम हो मां”💓💓
“घर में आते ही मां को देखना,
ना दिखे तो आवाज़ लगाना,
जब तक ना मिले,
चारों ओर ढूंढना, तुम मेरा वो सुकुन हो,
को इस दुनियां में कहीं नहीं मिलता”💓💓
“मां
मां शब्द में ही सुकून है,
मिलती हर खुशी,
लगता मां का चेहरा मासूम है”💓💓
“जो खुद भूखी रहकर,
हमें खाना खिलाए,
वो सिर्फ मेरी मां है”💓💓
“अपने बच्चो के लिए जो,
ईश्वर से भी लड़ जाए,
मुसीबत आने पर काली भी बन जाए,
वो तुम ही हो मां”💓💓
Happy Mother IN Law Wishes
“सुनकर जिसका नाम दिल को,
सुकुन मिलता है,
वो कोई और नहीं,
मेरी मां है”💓💓
“तू कितना ख्याल रखती है सबका,
इतना प्यार कहा से लाती हो तुम,
कभी खुद के बारे में नही सोचती,
परिवार को हमेशा ऊपर रखती हो”💓💓
“तू इतनी अच्छी है,
कितनी तू प्यारी है,
मन को सुकुन देने वाली है,
मुश्किलों को टालने वाली है,
भगवान भी जिसके आगे सर झुका दे,
तू इतनी प्यारी है मां”💓💓
“सारा जहां जिसके आगे झुक जाए,
सबसे ऊपर मां को दर्जा दिया जाए”💓💓
यह भी पढ़ें:- New Thoughts And Poetry About Mother-10