Dad Quotes About That:- पापा कहूं या कहूं पिता मतलब सबका ही है, जो धुप में भी छावं से होते है। सबकी ज़िंदगी में पिता का होना गर्व की बात है। 20+Dad Quotes किस्मतवाले होते है, जिनके सर पर पिताजी का हाथ होता है। ये खूब डांट लगाते है, लेकिन फिर खुद ही आकर प्यार से समझा भी देते है। इनकी हर बात, हर जज़्बात में बच्चो की खुशियां छिपी होती है। खुद भले भूखे सो जाये, बच्चो को कभी भूखा नहीं सोने देते है। आज हम पिताजी के ऊपर चंद पक्तियों के माध्यम से सुन्दर शब्दों के साथ वर्णन करने जा रहे है।
इन्हे आप “फादर डे” के दिन अपने पिताजी को भेजकर उन्हें स्पेशल फील खरवा सकते हो। यहाँ आपको ” Father’s Day Quotes That Your Dad Will Love”, “Happy Father’s Day Quotes-Best Dad Quotes” And ” Happy Father’s Day Quotes-Best Dad Quotes” के ऊपर महापुरुषों द्वारा लिखे गए कोट्स पढ़ने को मिलेंगे। जिन्हे आप अपने पिताजी को शेयर कर सकते हो, और उनका दिन और खास बना सकते हो।
“जिनकी छाव में वो खुद को महफूज महसूस करती है,
वो कोई और नहीं पापा होते हैं”❣️❣️
“जिनकी इक झलक से सुकुन मिल जाए,
पापा अपने बच्चो की ऐसी दुनियां होते है”❣️❣️
“वो सपने देखते है,
ओर अपने बच्चों को सपने दिखाते है,
वो हर मुश्किल को पार करना सिखाते है,
पापा अपनी मंजिल की राह पर चलना सिखाते है”❣️❣️
“मैंने पापा से प्यारा कोई इंसान नहीं देखा,
जो बच्चो की खुशी के लिए भी कुछ भी कर जाए”❣️❣️
” दुनियां की सारी खुशियां अपनी सी लगती है,
जब पापा के चेहरे पर मुस्कान आती है”❣️❣️
“जिनको देखकर ज़िन्दगी जीने का मन करता है,
वो सिर्फ मेरे पापा है”❣️❣️
“आप मेरी वो खुशी हो,
जिसे मैं हर पल हर क्षण खुश देखना चाहता हूं””❣️
Father’s Day Quotes That Your Dad Will Love
“पापा मेरे पापा
प्यारे प्यारे अच्छे पापा,
मन की बात समझते पापा,
हर मुश्किल को टाल देते है पापा,
खुशियां मेरे लिए बटोरते पापा,
आप हो मेरे सबसे प्यारे पापा”❣️❣️
“ऊंगली पकड़कर चलना सिखाया,
सबसे हंसकर बोलना सिखाया,
अपनो के संग प्यार से रहना सिखाया,
बड़ों का आदर–सम्मान करना सिखाया,
दुनियां की समझ किसे थी,
उन्होंने दुनियां का पाठ पढ़ना सिखाया”❣️❣️
“जब सर पर हाथ पिता का होता है,
हर बच्चा शेर होता है”❣️❣️
कभी मै अगर भटक जाऊं अपनी राह से,
तो आप मुझे सही राह दिखाना,
मैं कितना भी हो जाऊं बड़ा,
आपके लिए हमेशा मैं छोटा बच्चा ही रहूंगा”❣️❣️
“जो गलती होने पर डांट लगाए,
फिर पास आकर प्यार से समझाए,
वो पापा ही होते है,
जिनकी डांट में भी प्यार छुपा होता है”❣️❣️
“जितना मांगता हूं,
उससे कहीं ज्यादा आप दे देते हो,
फिर क्यो ये खुदा,
आपकी बैचेनी को बढ़ता है,
पापा क्यों ये आप जैसा नहीं बन पाता है”❣️❣️
Happy Father’s Day Quotes-Best Dad Quotes
“ना खुद का दर्द दिखाई देता है,
ना ही हाथ में पड़े छाले दिखाई देते है,
पापा को अपने परिवार के हालात दिखाई देते है”❣️❣️
“मेरी आन–बान–शान हो आप,
मेरे जीवन की पहचान हो आप,
मेरी शुरुआत मेरा अस्तित्व हो आप,
पापा मेरे लिए सब कुछ हो आप”❣️❣️
“भले जेब हो खाली,
फिर भी कभी मना नहीं करते,
भगवान ने क्या खूब रचाया है सृष्टि को,
पर पापा से प्यारा इंसान नही बनाया”❣️❣️
“एक पिता जिनकी पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है,
बच्चों को खुशिया देने में,
ओर बच्चे बड़े होकर उनसे ही कहने लगे,
आपने किया ही क्या है मेरे लिए”❣️❣️
“पूरे दीन वो लगे रहे सबकी खातिरदारी करने में,
शाम को जब बेटी विदा होने लगी तो,
आंखो से आसूं छुपा रहे थे,
वो कोई और नही मेरे पापा थे”❣️❣️
“बिना बताए कैसे आप,
मेरी हर बात जान लेते हो,
पापा कैसे आप,
मेरी हर बात मान लेते हो”❣️❣️
“कड़ी धूप में छांव से है,
पापा बिल्कुल उजाले से है,
जो अंधेरों को हटाकर उजाला कर देते है,
बच्चों को सारी खुशियां देकर उनकी झोली भर देते है”❣️❣️
“आपकी बदौलत ही सब के,
चेहरे पर मुस्कान आती है,
जिनमे बस्ती आपकी जान,
आप हम सब की हस्ती है”❣️❣️
यह भी पढ़े:-The Poetry Of Beautiful Father’s Day2021
इसे अपने मित्र और परिवार के सदस्य के साथ साझा करें:- Facebook