love of nature poem:- के माध्यम से कवि हमको यह बताना चाहते हैं कि प्रकृति जीवन भी हमारे जीवन काल से जुड़ा हुआ है,जैसे हमारी हर जरूरतों की पूर्ति प्रकृति से जुड़ी प्राकृतिक चीजों आदि से होती है और हमारा जीवन काल प्रकृति से जुड़ा हुआ है। जैसे प्रकृति के नियमों को बदलना नामुमकिन है ।
जैसे-Poem On Natural , Natural World Poem In Hindi, natural Color Poem ,The Natural Satellite Of The Earth, emotional nature poem, Nature Of Business love poems, poem about positive beauty, nature theme,प्रकृति जीवन पर कविताएं आदि.
कवियों ने प्रकृति जीवन में गुलमिल कर Poem on Nature इत्यादि पर कविताएं लिखी है, कवियों की love of nature poem In Hindi कविताएं जो नीचे दी गई है
poem about nature beauty-प्राकृतिक कविताएं
वो झरने की झर झर की आवाज भी,
देखकर सुकून तो मिल रहा है।
वो चिड़ियों के चक चक चहकने की आवाज,
सुनकर आराम सा लग रहा है।
पेड़ो की वो शीतल छाया भी,
देख धूप में छांव दे रहा है।
देख कर प्रकृति का ये सुंदर नजारा,
बड़ा ही अच्छा-सा लग रहा है।
Natural Beauty Poem-प्राकृतिक सुंदरता
वो खुला आसमां भी
ठंडी ठंडी सी पवन
झिरमिर झिरमीर बारिश की बूंदे
हरे भरे लहलहाते बाग बगीचे
चह चकती चक चक करती वो चिड़िया
तोता संग मैना उड़ान भरती
यह मेरा भारत ही है
जहा ऐसी भी प्रकृति होती हैं।।
About Of Natural-प्राकृतिक के बारे में
देखो वो कोयल कितना प्यारा गाती है
वो रंग बिरंगी पतंग सी तितली भी फूलों संग मंडराती है
मोर भी क्या खूब नाचता है
संग उसके आसमान भी झूमता है।।
nature inspired love poems
love of nature
Life Introduce-जीवन परिचय
कभी धूप की निराशा
इसके अलावा छांव की उम्मीद कभी
कभी दुःख में दुःखी
सुख आने की आशा कभी
यहीं तो है जीवन की
परिभाषा।।
Hope In Heart-दिल में उम्मीद
कोशिश कर, हल निकलेगा
आज नही तो, कल निकलेगा
रख उम्मीद भी दिल में जगा
आज जो थमा थमा सा है
कल फिर से वही चल निकलेगा।।
Love Poem-प्रेम कविता
दिल की किताब में अगर गुलाब उनका था
तो दिन के उजाले में दीपक भी उनका था
रात की चांदनी में ख्वाब भी उनका था
हे कितने प्यारे हम जब उनसे पूछा
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब भी उनका था।।