अगर आप अपने Facebook , Instagram या Whatsapp के लिए शायरियां खोज रहे है, तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है। इन सभी शायरियों को आप अपने दोस्तों, मित्रो के साथ शेयर कर सकते है।
Thoughts On Attitude In Life
” इतना ठहरे हो तो,
कुछ पल और ठहर जाओ,
शोर भी सुनाई देगा,
और अपना नाम भी!!”
Attitude Shayari In Hindi
“अगर किसी को हम बुरे लगते है,
तो लगते रहे हमे क्या,
जो जैसा है,
वैसा ही सोचेगा,
सब हमारी तरह थोड़ी है,
जो सबका अच्छा ही मानेगा!!”
Life Attitude Thoughts In Hindi
“मेरी भोली सी शक्ल पर ,
तू इतना नासमझ मत बन,
जिस दिन अपनी अकड़ पर अड़ गई न,
तुझे तेरी औकात और हैसियत,
चुटकियों में दिखा जाउंगी!!”
चहरे तो लाख खूबसूरत है दुनिया
“चहरे तो लाख खूबसूरत है दुनिया में,
पर कोई मुझ सा मिल जाए तो कहना,
तेरी कसम मेरी जान,
दोनों को साथ में उड़ा दूंगी,
ऐसा नमो नीशान मिटा दूंगी,
मेरे नाम से भी तेरी रूह कांप उठेगी !!”
Attitude Quotes About Life
“क्यों चिंता करते हो इतनी,
वक्त ही तो है,
आज आपका है,
कल हमारा भी आएगा,
चुन चुन के सबसे,
बारी बारी बदला लिया जायेगा!!”
हम तो मारवाड़ी है भाई
“किसी को अपनी जूठी शान से प्यार है,
किसी को अपनी जायदाद पर इकरार है,
हम तो मारवाड़ी है भाई,
हमे अपनी संस्कृति से मान से प्यार है!!”
Attitude Shayri Collection In Hindi
“जितना चुप है हम,
हमे उतना ही चुप रहने दो,
उठ गई अगर ये लहरें,
तो तबाही मचा देंगे!!”
बेवजह सवाल करते नहीं
“शरीफ है हम, बेवजह सवाल करते नहीं,
पर दुनिया जानती है अपने पिता के अलावा,
किसी के भी बाप से डरते नहीं हम!!
Shayri With Image In Hindi
“जो लोग हमे समझ नहीं सके,
उन्हें कोई हक नहीं हमे बुरा समझने की,
इतनी ही हिम्मत है समझने की,
तो अपने गिरेबांन में झाककर देखो,
पता चल जायेगा, कौन कैसा है!!”
हमे तो आसमान छूना है
“गडे तो चूहे खोदते है,
हमे तो आसमान छूना है,
ले खड़ा तेरे सामने तेरा माप,
उखाड़ ले जो उखाड़ना है!!”
तक़दीर हाथो में होती है
“जिसकी किस्मत में ही लिखा हो रोना,
उसका भला कोई क्या करेगा,
तक़दीर हाथो में होती है,
लकीरों में नहीं !!”
औकात दिखाना भी जरूरी है
“लोगो को हद में रखने के लिए,
बुरा बनना भी जरूरी है,
जो अड़ जाए बेवजह,
उन्हें उनकी औकात दिखाना भी जरूरी है!!”
यह भी जाने:-Famous! Best! New! Quotes! Funny! -2021
Amazing! Best! Poem On Birds In Hindi
Best At largest Poetry On Selfish Hindi2
Love Yourself Quotes For A Happy Life