Textile market Surat भारत में प्रसिध्द है। सूरत कपडा व्यापार और डायमंड व्यापार के लिए लोकप्रिय है। गुजरात की स्मार्ट सिटी सूरत को कपड़ो का गढ़ कहा जाता है। विश्व के बहुत सारे देशो में सूरत से कपडे Export होते है।
Textile market Surat में दुनिया के अलग-अलग देशो से और भारत के अलग-अलग राज्यों से हजारो की तादाद में व्यापारी खरीदी करने के लिए रोजाना आते है।
Sahara Darwaja
Textile market Surat में Sahara Darwaja कपडा खरीददारों के लिए मुख्य जगहे है। Sahara Darwaja के क्षेत्र में Textile market Surat के होलसेल रिटेल दुकानों के 250 से ज्यादा मार्केट है। इस जगहे व्यपारियो/ खरीददारों को सब प्रकार के कपडे मिल जाते है। सब प्रकार की डिजाइन हर एक नया कलेक्शन मतलब औरतों के ड्रेस का नया कलेक्शन डिजाइन सबसे पहले Textile market Surat में बनती है। यहाँ पर सब प्रकार का कपडा बनता है जैसे – Weightless, Brasso, Renial, Craf, Vichitra, Moss Chiffon तथा कुर्ती पायजामा टॉप गाउन।
Famous textile market in Surat
Globale Textile Market
सूरत के टेक्सटाइल मार्केटों में ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट ने बहुत ही कम समय में अच्छी प्रसिद्धि हासिल है। मार्केट की बनावट तथा सजावट सराहनीय है। इस मार्केट को फैंसी साड़ियां के नाम से जाना जाता है। साडी खरीदी करने वाले हर एक कस्टमर को यह मार्केट मन में मोह जाता है। ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट के सामने New Bombay Market भी है।
S.T.M.[ Surat Textile Market ]
Surat Textile Market को सभी टेक्सटाइल मार्केटों का मेन्टेन्स मार्केट कहते है। टेक्सटाइल मार्केटों में भी अलग अलग पदों पर नियुक्ति होती है। जो व्यपारियो को आगे बढ़ने में मदद करते है। सूरत टेक्सटाइल मार्केट बहुत बड़ा है जिसमे 5000 से ज्यादा दुकाने है। इस मार्केट में ज्यादातर सेल ऑफिस है। जिसके कारण खरीदी करने वाले कम समय में खरीदी कर सकते है।
Universal Textile Market
Universal Textile Market में होलसेल रेट से उचित दाम में खरीदी कर सकते है। इस मार्केट में लहंगा की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। एक से बढ़कर एक हर प्रकार के लहंगे मिल जाते है। शादियों के सीजन में सब को महंगे ड्रेस पहनना का शोक रहता है तो हम मार्केट से होलसेल रेट में खरीदी कर सकते है।
R.K.T.M.[Radha Krishna Textile Market]
Radha Krishna Textile Market सूरत का सबसे बड़ा टेक्सटाइल मार्केट है। जिसमे लड़कियों औरतो की पहली पसंद सलवार सूट दुपट्टा का भंडार मिल जाता है। इसमें सब प्रकार की दुकाने है। साडी सूट लहंगा दुपट्टा इत्यादि। इस मार्किट में 10000 के लगभग दुकाने है। पार्किंग की व्व्यस्ता सबसे अच्छी है।
451 Textile Market
451 Textile Market में रेडीमेट कपड़ो की दुकाने सबसे ज्यादा है। इस मार्केट में जेंट्स के लिए ड्रेस का कपडा कपडा खरीदना हो तो बहुत अच्छी कवालिटी होलसेल भाव में मिलता है। यह मार्केट सहारा दरवाजा से रिंग रोड की तरफ कमेला दरवाजा सर्कल के सामने मैन रोड पर है।
RRTM
RRTM मार्केट Famous Textile मार्केटों से अलग साइड में है। इस मार्केट में Rajasthani Dress का कलेक्शन और राजस्थानी Design एक से बढ़कर इस मार्किट में मिल जाती है। रेगुलर पहने जाने वाले ड्रेस का कपडा नये प्रिंट के साथ हर रोज नया नया बनता है। RRTM मार्किट में सबसे ज्यादा राजस्थानी मारवाड़ी कलेक्शन सबसे अच्छा और होलसेल भाव में मिल जाता है।
Famous Market Name
Adarsh Market-1
Regent Textile Market
M-1 [ Millenium Textile Market ].
M-2 [ Millenium Textile Market-2 ]
Raghukul Textile Market
Tirupati Textile Market
Old Bombay Market.
Blessing Message About Good Morning